logo

Alia Bhatt Baby Bump: आलिया भट्ट का बेबी बंप देखते ही मलाइका अरोड़ा ने कह डाली ये बात...

Alia Bhatt Baby Bump: On seeing Alia Bhatt's baby bump, Malaika Arora said this...
 
alia bhatt with ranbir kapoor

Alia Bhatt Baby Bump: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. पहले शादी और उसके दो महीने बाद आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी का ऐलान ने सभी को शॉक कर दिया था. वहीं अब आलिया इन दिनों अपने बेबी बंप फ्लॉन्ट करने की वजह से चर्चाओं में हैं.

 

Also Read This News- Kiara Advani Look: करण जौहर की पार्टी में सिर्फ कोट पहनकर पहुंच गईं कियारा, फिर हुआ ये

 

आलिया और रणबीर की एक साथ आने वाली पहली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के गाने 'देवा देवा' के लॉन्च होने से पहले ये दोनों सितारे एक साथ कैमरे में कैद हुए. इसके बाद आलिया ने अपनी सिंगल फोटो बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की. जिस पर मलाइका अरोड़ा ने ऐसा कमेंट कर दिया है कि वो वायरल हो रहा है.

पहना ब्राउन कलर का वनपीस

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इस मौके पर रणबीर कपूर के साथ जमकर पैपराजी के सामने पोज दिए. इस मौके पर रणबीर ब्लैक कलर की शर्ट के साथ ब्लैक जींस पहने दिखे तो वहीं आलिया ने ब्राउन कलर का वनपीस पहना.

साफ दिखा बेबी बंप

आलिया की ये शॉर्ट ड्रेस काफी फिटिंग की थी जिसमें एक्ट्रेस का बेबी बंप साफ नजर आया. इसके साथ ही आलिया के फेस पर तस्वीरों में प्रेग्नेंसी ग्लो भी दिखा. इस दौरान आलिया ने जैसे ही ये तस्वीरें शेयर की तो मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) खुद को रोक नहीं पाईं.

Also Read This News-Actress Transformation: खूबसूरती और फीगर से सबको दीवानी बना देती थीं समीरा रेड्डी, अब बना ली ऐसी हालत

मलाइका ने किया ये कमेंट

मलाइका अरोड़ा ने आलिया भट्ट के बेबी बंप को देखकर ऐसी बात कह दी कि उनका कमेंट तेजी से वायरल हो रहा है. मलाइका ने इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा- 'बेबी बंप तुम पर सूट कर रहा है.' इसके साथ ही दूसरे कमेंट में दिल वाला आइकन शेयर किया.

मलाइका के अलावा कई और सितारों ने भी आलिया के ड्रेसिंग सेन्स और उनके बेबी बंप को लेकर कमेंट किया. नीना गुप्ता ने लिखा- 'प्रेग्नेंसी में तुम्हारे कपड़ों की choice बेहरतीन है बेबी.'