logo

Anupamaa: वनराज शाह! को जेल जाने से बचाने के लिए अनुपमा के आगे हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाएगी बा

Anupamaa: Vanraj Shah! To save her from going to jail, she will plead with folded hands in front of Anupama.
 
Anupamaa: वनराज शाह! को जेल जाने से बचाने के लिए अनुपमा के आगे हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाएगी बा

Haryana Update: (tv serial anupama) टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में इन दिनों अजीब सा असमंजस बना हुआ है। ये गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पा रही है कि आखिर (Vanraj Shah and Anuj Kapadia) वनराज शाह और अनुज कपाड़िया पहाड़ी से नीचे कैसे गिरे? अनुज कपाड़िया की हालत जहां लगातार गंभीर बनी हुई है वहीं वनराज शाह को होश आ गया है।

 

It was Vanraj Shah who pushed Baa
वनराज शाह ठीक से बोल तो नहीं पा रहा लेकिन टूटे-फूटे शब्दों में उसने जो कुछ भी कहने की कोशिश की उसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वनराज ने ही अनुज कपाड़िया को धक्का दिया। हालांकि वनराज शाह से (Anupama and Kavya) अनुपमा और काव्या की बातचीत के बाद बा बहुत ज्यादा परेशान नजर आएंगी। (Anupama next episode)अगले एपिसोड दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है।

related news

Begged to save Vanraj
(Monday episode of Anupama) सोमवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि अपने बेटे की हर गलती को सही ठहराने वाली बा फिर एक बार ( baa blind in vanraj love) वनराज के प्यार में अंधी हो जाएंगी। वनराज के टूटे-फूटे बयान और उसकी बातचीत के आधार पर बा को लगेगा कि वनराज शाह ने ही अनुज को धक्का दिया है और अब वह जेल चला जाएगा। अपने बेटे को बचाने की कोशिस में बा पहली बार अनुपमा के सामने गिड़गिड़ाएगी।

Join hands for the first time in front of Anupama
हमेशा ही लोगों के सामने तल्ख अंदाज में बात करने वाली (ba anupama) बा अनुपमा के सामने हाथ जोड़ेगी और उससे कहेगी, 'तेरे बापूजी ने कहा कि काव्या ने पुलिस को फोन कर दिया है। वहां क्या हुआ है वो मुझे नहीं पता है, पर केस तो मेरे बेटे पर होगा। तूने मेरे आंगन में (Anupama next episode)अगर एक पल भी बिताया होगा ना तो तुझे उस पल की सौगंध।  मेरे बेटे को पुलिस में मत देना।'

related news