logo

Arbaaz Khan Girl Friend: सारी तरफ से खुली ड्रेस पहनकर सामने आईं अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया, देखिए फोटोज

Arbaaz Khan Girl Friend: Arbaaz Khan's girlfriend Georgia came out wearing an open dress from all sides, see photos
 
Arbaaz Khan Girl Friend: Arbaaz Khan's girlfriend Georgia came out wearing an open dress from all sides, see photos

haryana update. Arbaaz Khan Girl Friend: अरबाज खान (Arbaaz Khan) की सुपरबोल्ड गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) ने बॉयफ्रेंड को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. खास बात है कि ऐसे मौके पर एक्ट्रेस ने अरबाज के साथ अपनी ऐसी फोटो शेयर की है जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि जॉर्जिया अरबाज खान की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा से ज्यादा हॉट और बोल्ड हैं.

 

Also Raed This News-Priyanka Chopra: ड्रेस में इतने कट्स लगाकर निक जोनस संग कैमरे पर कोजी हुईं प्रियंका चोपड़ा, लुक देख उड़ जाएंगे होश

 

इस पोस्ट को जॉर्जिया ने जैसे ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो तस्वीर आग की तरह वायरल हो गई. इस तस्वीर में एक्ट्रेस बेहद बोल्ड ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. वहीं लोगों का ध्यान एक्ट्रेस की ड्रेस में लगे कट पर जा रहा है.

 

 

लिखा ये खास मैसेज

इस मौके पर जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) ने सोशल मीडिया पर अरबाज संग अपनी दो तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में दोनों कोजी होते हुए नजर आए. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'हैप्पी बर्थडे खान साहब.' एक्ट्रेस ने ये तस्वीर जैसे ही शेयर की तो फैंस लगातार फायर वाला आइकन शेयर कर रहे हैं. 

Also Read This News-सावन में 'हर हर शंभू' को लेकर मची है धूम

 

 

 

 

 

पहनी रिवीलिंग ड्रेस

अरबाज खान (Arbaaz Khan) अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. जॉर्जिया ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें वो इतने ज्यादा रिवीलिंग कपड़े पहने नजर आ रही हैं कि इन्हें देखकर लोग दंग रह गए. इस फोटो में जॉर्जिया ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहने नजर आ रही हैं.

एक्ट्रेस की इस ड्रेस में पैर के साइड में इतना ज्यादा ऊपर की ओर कट लगा है कि वो उनके लुक को हॉट बना रहा है. वहीं पीछे की ओर से भी जॉर्जिया की ड्रेस खुली हुई है. आपको बता दें, जॉर्जिया अरबाज खान से उम्र में 22 साल छोटी है. इन दोनों की लव स्टोरी की सुगबुगाहट मलाइका से अरबाज का तलाक होने के बाद से ही आने लगी थी.


click here to join our whatsapp group