logo

August month movie list in theater: थियेटर में रिलीज होने वाली हैं ये कुछ बेहतरीन फिल्में, watch video

Entertainment Desk: अगस्त का ये महीना फिल्मों को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि उन्हें कई ऐसी फिल्में इस महीने में देखने को मिलेंगी जो न सिर्फ बेहतरीन हैं बल्कि उनका जबरदस्त टक्कर भी स्क्रीन पर होने वाला है.
 
August month movie list in theater: थियेटर में रिलीज होने वाली हैं ये कुछ बेहतरीन फिल्में, watch video
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: इस महीने में कई बड़े सितारों की फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिसके लिए लोग भी काफी समय से इंतजार कर रहे हैं.
Amir Khan

 

 

‘लाल सिंह चड्ढा’ से सिल्वर स्क्रीन पर चार साल बाद एंट्री लेने वाले हैं तो अक्षय कुमार भी अपनी फिल्म ‘रक्षाबंधन’ से आमिर को कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.


also read this news

सीता रामम Sita Ramm

रिलीज की तारीख- 5 अगस्त
मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘सीता रामम’ एक बहुभाषी फिल्म है. इस फिल्म में मृणाल ठाकुर के अलावा दलकीर सलमान, रश्मिका मंदाना और सुमंत लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन हनु राघवपुडी ने किया है. बताया जा रहा है कि ये एक एक्शन रोमांस फिल्म है. फिल्म में दलकीर सलमान ने लेफ्टिनेंट राम का किरदार प्ले किया है. ये फिल्म केवल हिंदी ही नहीं बल्कि दूसरी भाषों में भी रिलीज की जाएगी.


नर का सुर (Nar Ke Shur)

रिलीज की तारीख- 5 अगस्त
ये फिल्म उत्तर प्रदेश की एक सच्ची घटना पर आधारित है. इस फिल्म में ये दिखाया गया है कि 12 औरतें अपने हक के लिए लड़ती हैं लेकिन इसकी जीत में कई सारे रोड़े भी आते हैं जिनका वो सामना करती हैं. उन्हें कई लोग धमकी देते हैं और रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन आखिर में वो अपने लक्ष्य को पा ही लेती हैं. इस फिल्म को कुलदीप कौशिक ने डायरेक्ट किया है और उन्होंने ही लिखा भी है. इस फिल्म में ललित परिमू, मन्नत सिंह और दीक्षा मान जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं.


 

हरियाणा (Haryana)

रिलीज की तारीख- 5 अगस्त
ये फिल्म तीन भाइयों की कहानी पर आधारित है. इस दिलचस्प कहानी में तीनों भाइयों को आगे चलकर प्यार हो जाता है और वहां से आगे की जर्नी शुरू होती है जो कि आपको बहुत पसंद आने वाली है. इस फिल्म में यश टोंक, अश्लेषा सावंत और मोनिका शर्मा जैसे सितारे नजर आएंगे. ये फिल्म 5 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.


मियामी से न्यूयॉर्क (Miami to New York) 

रिलीज की तारीख- 5 अगस्त

5 अगस्त को रिलीज होने वाली ‘मियामी से न्यूयॉर्क’ 5वीं फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन जॉय ऑस्टिन ने किया है. इस फिल्म में निहाना मिनाज, निखार कृष्णानी और रोहिनी चंद्रा जैनल लैकल जैसे सितारे नजर आएंगे.


 

लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chada)

रिलीज की तारीख- 11 अगस्त
आमिर खान और करीना कपूर खान जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म निर्माता भी इस फिल्म को लेकर कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड हैं. ये हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है.


 

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan)

रिलीज की तारीख- 11 अगस्त
अक्षय कुमार की इस साल रिजी हुए कोई भी फिल्म चल नहीं पाई है लेकिन वो एक बार फिर से एक और फिल्म लेकर हाजिर हैं. अब तक उनकी दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी हैं. इस साल अक्षय की ये तीसरी फिल्म है. हालांकि, ये चलेगी या नहीं, ये तो रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है.


 

कार्तिकेय 2 (Kartikeya 2)

रिलीज की तारीख- 12 अगस्त
11 अगस्त को box office पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में निखिल सिद्धार्थ, अनुपमा परमेश्वरन, आदित्य मेनन, अनुपम खेर और हर्षा चेमुडु जैसे सितारे नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन चंदु मोनदेती ने किया है. ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी.


 

यशोदा (Yashoda)

रिलीज की तारीख- 12 अगस्त
Samantha Ruth Prabhu की फिल्म ‘यशोदा’ 12 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में सामंथा के अलावा उन्नी मुकुंदन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन हरेश नारायण ने किया है.


 

दोबारा Dobaara

रिलीज की तारीख- 19 अगस्त

Taapsee Pannu की ये फिल्म काफी समय से सुर्खियों में है. इस फिल्म के trailer को लोगों ने बहुत पसंद किया था. फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है. इस mystery drama movie में दर्शकों को कई सारे ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे.

also read this news

लाइगर (laigar)

 

रिलीज की तारीख- 25 अगस्त
बॉलीवुड की न्यूज तो ऐसी आ रही है कि Vijay Deverakonda की ‘लाइगर’ के लिए लोग काफी बेसब्र हैं. इसी फिल्म से विजय देवरकोंडा अपना बॉलीवुड डेब्यू भी करने वाले हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट ananya pandey नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ ने किया है. ये एक sports drama film  है जिसका निर्माण Karan Johar ने किया है.फिल्म में विजय और अनन्या के अलावा राम्या कृष्णन जैसी दिग्गज कलाकार भी नजर आने वाली हैं.