Bollywood:कंगना रनौत (Kangana Ranaut)की जगह उनके किरदार को अदा करेगी महिमा चौधरी(Mahima Chaudhary)
Haryana update:कंगना रनौत की मूवी (kangana ranaut movie)'इमरजेंसी' से जुड़ा नया अपेडट सामने आ चुका है। दरअसल, मूवी से महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) का फर्स्ट लुक भी वायरल हो चुका है। महिमा चौधरी फिल्म में पुपुल जयकर(Pupul Jaykar) के रोल में दिखाई देने वाली है। बताते चलें कि मूवी में अब तक कंगना रनौत (इंदिरा गांधी), अनुपम खेर (जयप्रकाश नारायण) और श्रेयस तलपड़े (अटल बिहारी बाजपेयी) के लुक सामने आ गए है।
also read this news:
महिमा चौधरी का फर्स्ट लुक: कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मूवी 'इमरजेंसी' से महिमा चौधरी के फर्स्ट लुक को साझा किया है। कंगना रनौत ने जिसके साथ लिखा है, 'महिमा चौधरी को उस रूप में पेश करते हुए, जिन्होंने ये सब देखा और विश्व के लिए आयरन लेडी को सबसे ऊपर, तकरीबन और पर्सनल तौर पर देखने के लिए लिखा। पुपुल जयकर दोस्त, लेखिका और विश्वासपात्र।' बताते चलें कि महिमा चौधरी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने लुक को भी साझा कर दिया है।
पुपुल जयकर कौन थीं?: गौरतलब है कि पुपुल जयकर जानी-मानी लेखिका थीं और वह नेहरू-गांधी परिवार के क्लोज दोस्तों में शामिल थीं। इसके साथ ही वह गांधी-नेहरू परिवार की जीवनीकार भी रहीं। पुपुल जयकर के काम देखते हुए उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित भी किया जा चुका है।
also read this news:
कंगना रनौत निभा रही हैं इंदिरा गांधी का किरदार: खबरों का कहना है कि कंगना रनौत की मूवी 'इमरजेंसी' देश की तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में लगाई गई इमरजेंसी की घटना को बताया गया था। इतना ही नहीं इस फिल्म को खुद कंगना रनौत प्रोड्यूस और डायरेक्ट कर रही हैं और उन्होंने स्टोरी भी ही लिखी है। मूवी 'इमरजेंसी' के टीजर में कंगना रनौत का इंदिरा गांधी का लुक भी वायरल हो गया है। जिसके उपरांत कंगना रनौत ने एक वीडियो शेयर कर दिखाया था कि वह इंदिरा गांधी के लुक को लेने के लिए किस तरह से मेहनत कर रही है।