logo

Boycott Trend: स्वरा भास्कर ने आलिया भट्ट के फेवर में कही ये बात

Boycott Trend: बॉलीवुड इंडस्ट्री पर इन दिनों काले बादल छाए हुए हैं। हिंदी फिल्मों को 'बायकॉट ट्रेंड' से गुजरना पड़ रहा है, जिसका सीधा असर फिल्म के कलेक्शन पर पड़ रहा है।
 
Boycott Trend: स्वरा भास्कर ने आलिया भट्ट के फेवर में कही ये बात 

Haryana update: अब इस बायकॉट की लड़ाई में स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) भी कूद पड़ी हैं, जिन्हें अपने बयान से सबको चौंकाते देखा गया है।

 

 

 

 

स्वरा भास्कर के अनुसार, बॉक्स ऑफिस पर फिल्में ना चलने की वजह बॉयकॉट नहीं है।

also read this news:

स्वरा ने आलिया को फेवर करते हुए आगे कहा,'जब फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' आई तो नेपोटिज्म, बॉयकॉट जैसे मुद्दे दोबारा उठाए जाने लगे। हालांकि, इसके बावजूद भी लोग फिल्म देखने के लिए थिएटर पहुंचे। जिन लोगों ने मूवी देखी उन्हें वो काफी पसंद आई।

यह बॉयकॉट का बिजनेस अब और बढ़ गया है, यह कुछ लोगों का ग्रुप है जो किसी खास अजेंडे को लेकर काम करता है। ऐसे लोग बॉलीवुड से नफरत करने वाले लोग हैं, वो बॉलीवुड को खत्म करना चाहते हैं और बॉलीवुड को लेकर द्वेष भरा और बेसिर पैर का बकवास फैला रहे हैं। मुझे लगता है कि वे ऐसा करके कमाई भी कर रहे हैं।'

also read this news: 


स्वरा ने आगे सुशांत सिंह राजपूत के निधन की बात छेड़ते हुए कहा,'हमारे पास इसे साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत भी हैं, इनमें से अधिकतर पेड ट्रेंड्स होते हैं। क्योंकि यहां ऐसे भी लोग दिखे जिन्होंने सुशांत की दुखद मौत का इस्तेमाल अपने पर्सनल अजेंडा और फायदे के लिए किया है।' काम के मोर्चे पर बात करें तो स्वरा भास्कर जल्द ही फिल्म 'जहां चार यार' में नजर आएंगी। ये मूवी 16 सितंबर को रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है।

click here to join our whatsapp group