Boycott on Lal Shingh Chadda: लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट ट्रेंड पर किया रिएक्ट-Kareena kapoor
Haryana Update: फिल्म में आमिर खान के साथ ही करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), चैतन्य अक्किनेनी (Chaitanya Akkineni) और मोना सिंह (Mona Singh) भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज से पहले सितारे प्रमोशन के लिए मैदान में उतर गए हैं और हर मुद्दे पर बात कर रहे हैं। हाल ही में आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट पर रिएक्ट किया था, इसके बाद अब करीना ने भी इस पर अपनी राय रखी है।
बायकॉट पर क्या बोलीं करीना
आमिर खान के बाद फिल्म Boycott of Lal Singh Chaddha पर करीना कपूर खान ने भी रिएक्ट किया है। करीना ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, 'आज हर कोई बोलने का हक रखता है, आज ढेर सारे platform मौजूद हैं, हर किसी के अपने विचार हैं। तो अगर ऐसा होगा तो आपको कुछ चीजें ignor करना सीखना होगा। वरना आपको अपनी जिंदगी जीना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए मैं ऐसी चीजों को सीरियसली नहीं लेती हूं। मैं वो पोस्ट करती हूं, जो मैं करना चाहती हूं।'
also read this news
ये एक फिल्म है, जो रिलीज होने वाली है...
Kareena Kapoor Khan ने आगे कहा, 'ये एक फिल्म है, जो रिलीज होने वाली है और इस पर सभी की अपनी अलग राय होगी। तो अगर ये फिल्म अच्छी होगी तो ये हर चीज से आगे निकल जाएगी, और रिस्पॉन्स अच्छा होगा। मुझे लगता है कि अच्छी फिल्में हर चीज से पार पा लेती हैं।' याद दिला दें कि सिर्फ लाल सिंह चड्ढा ही नहीं करीना के कुछ पुराने बयानों के चलते उनको boycott करने के Hashtags भी social media पर वायरल हो चुके हैं।
क्या बोले थे आमिर खान
करीना कपूर खान से पहले आमिर खान ने भी इस बायकॉट पर रिएक्ट किया था। आमिर खान ने कहा, "'बायकॉट बालीवुड, बायकॉट आमिर खान, बायकॉट लाल सिंह चड्ढा हैशटैग' चलाये जाने से मैं दुखी महसूस कर रहा हूं। बहुत से लोग जो अपने दिल से ऐसा कह रहे हैं, उनका मानना है कि मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो भारत को पसंद नहीं करता। कुछ लोग ऐसा मानते हैं, लेकिन यह बिल्कुल भी सच नहीं है।'
also read this news
मैं वास्तव में देश से प्यार करता हूं...
आमिर खान ने आगे कहा, 'मैं वास्तव में देश से प्यार करता हूं। यदि कोई व्यक्ति कुछ और सोचता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए कृपया मेरी फिल्म देखिए।' बता दें कि आमिर खान के इस स्टेंटमेंट की काफी चर्चा हुई। सोशल मीडिया पर इसको लेकर मिक्स रिएक्शन देखने को मिले, किसी ने कहा कि उन्हें टारगेट किया जा रहा है तो किसी ने लिखा कि सिर्फ फिल्म की सक्सेस के लिए ऐसी बातें की जा रही हैं।
फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल रीमेक
गौरतलब है कि लाल सिंह चड्ढा, हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स (Tom Hanks) की फिल्म फॉरेस्ट गंप (Forrest Gump) का इंडियन अडैप्शन है।'लाल सिंह चड्ढा' में करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी हैं। लाल सिंह चड्ढा को देश में 100 स्थानों पर शूट किया गया है। वहीं आमिर खान ने फिल्म से जुड़ी बातचीत के दौरान बताया था कि उन्होंने इस फिल्म को अपने 12 साल दिए हैं। अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित लाल सिंह चड्ढा, 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी।