Ek Villain Returns Twitter review: विलेन को मिलेगा लोगों का प्यार या नफरत? देखें कैसी है फिल्म
Haryana Update: Ek Villain Returns बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' Ek Villain Returns) आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म में जॉन अब्राहम John Abraham), दिशा पाटनी Disha Patani), तारा सुतारिया Tara Sutaria) और अर्जुन कपूर Arjun Kapoor) की दमदार स्टारकास्ट के साथ मोहित सूरी Mohit Suri) का निर्देशन है। लोगों को लंबे समय से फिल्म का इंतजार था इसलिए इसके रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर बज देखने को मिल रहा है।
लोगों ने दिए इतने स्टार
बीते दिनों से ये पूरी स्टार कास्ट मिलकर फिल्म के प्रमोशन में जुटी है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब सराहा था वहीं अब असली परीक्षा सिनेमाघरों में शुरू हो चुकी है। रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर लोग इसकी तारीफ शुरू कर चुके हैं। दर्शक इस फिल्म को 3 से 5 तक स्टार्स दे रहे हैं।
also read this news
Vikrant Rоna Twitter Review:
#EkVillainReturnsReview
— Nishit Shaw (@NishitShawHere) July 28, 2022
⭐️⭐️⭐️(3/5)#EkVillainReturns is full of glamour & good music where #MohitSuri narrates a gripping plot that revolves around one sided love, serial killings & of course, the path to achieve it…with his own expertise in this very genre…the sequel does… pic.twitter.com/ylp4cO0C3b
Thank you Bollywood Media for appreciating my Review of #EkVillainReturns ! Paisa Vasool Mass Thriller !!! Mass Fans will love this Hottest Film !! Go for it !
— Umair Sandhu (@UmairSandu) July 28, 2022
⭐️⭐️⭐️ pic.twitter.com/HIDaOrTRwx
किच्चा सुदीप की फिल्म ने किया दर्शकों को क्रेजी, देखने से पहले यहां जानिए रिव्यू
also read this news
Positive Reviews of #EkVillainReturns Movie 3.5 🌟
— V̶i̶l̶l̶a̶i̶n̶ 👿 (@johnholick) July 29, 2022
Must Watch Movie Go and watch This Movie #JohnAbraham pic.twitter.com/cWSDRKEze6
फिल्म क्रिटिक और ओवरसीज सेंसर बोर्ड के सदस्य उमैर संधु ने हाल ही में ये फिल्म देखी है और उन्होंने इस फिल्म का रिव्यू करते हुए इस फिल्म को अगली ब्लॉकबस्टर फिल्म बताया है। वहीं केआरके को यह फिल्म एक कोरियन फिल्म की कॉपी लग रही है। तो अब आप इन रिव्यू को देखकर फिल्म की टिकट बुक करने का फैसला ले सकते हैं।