logo

IPS ऑफिसर सिमाला प्रसाद बॉलीवुड में कर चुकी हैं दो फिल्में

Simala: की खूबसूरती के अलावा उनकी पहचान एक सख्त पुलिस अधिकारी के तौर पर होती है,जिनसे अपराधी थर्र-थर्र कांपते है. बॉलीवुड में सफल होने के लिए आपको लुक्स के साथ-साथ जबरदस्त एक्टिंग भी आनी चाहिए. हालांकि, क्या हो जब एक आईपीसी अधिकारी ऐसा करने में सफल हो जाए.
 
IPS ऑफिसर सिमाला प्रसाद बॉलीवुड में कर चुकी हैं दो फिल्में

Haryana update:  क्या हो जब एक आईपीसी अधिकारी (IPC officer)ऐसा करने में सफल हो जाए. सिमाला प्रसाद(Simala Prasad) ऐसी ही एक आईपीसी अधिकारी हैं, जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है.

 

 

 also read this news:

 सिमाला प्रसाद (Simala Prasad)ऐसी ही एक आईपीसी अधिकारी हैं, जिन्होंने बॉलीवुड(Bollywood) फिल्मों में भी काम किया है. सिमाला की खूबसूरती के अलावा उनकी पहचान एक सख्त पुलिस अधिकारी के तौर पर होती है, जिनसे अपराधी थर्र-थर्र कांपते हैं.  सिमाला प्रसाद का जन्म 8 अक्टूबर 1980 को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ. उन्होंने अपनी पढ़ाई भोपाल से ही पूरी की. सिमाला ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सेंट जोसेफ को-एड स्कूल से की. इसके बाद सिमाला ने स्टूडेंट ऑफ एक्सलेंस से बीए किया और फिर बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी से पोस्टग्रेजुएशन पूरा किया. बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी से पीजी करने वाली सिमाला ने अपने कॉलेज में गोल्ड मेडलिस्ट भी थीं

 


  हायर एजुकेशन के बाद आईपीसी अधिकारी सिमाला ने पीसीएस एग्जाम पास किया. इस एग्जाम को पास करने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग डीएसपी के तौर पर हुई. अपनी इस नौकरी के दौरान उन्होंने यूपीएससी एग्जाम की तैयारी जारी रखी. इसका फल भी उन्हें मिला, जब उन्होंने पहले ही प्रयास में यूपीएससी एग्जाम क्लियर किया. इस दौरान सिमाला ने कोचिंग भी नहीं ली. उन्होंने एग्जाम को सेल्फ-स्टडी के जरिए क्लियर किया. (Instagram)   सिमाला प्रसाद ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह सिविल सर्विस में जाएंगी. लेकिन उनके घर के वातावरण ने उनके मन में आईपीसी बनने की ललक जगाई.

 also read this news:

इसके बाद उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बूते एग्जाम क्लियर किया और आईपीसी अधिकारी बनीं. सिमाला प्रसाद ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह सिविल सर्विस में जाएंगी. लेकिन उनके घर के वातावरण ने उनके मन में आईपीसी बनने की ललक जगाई. इसके बाद उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बूते एग्जाम क्लियर किया और आईपीसी अधिकारी बनीं. 


  Alif सिमाला की डेब्यू फिल्म रही, जो फरवरी 2017 में रिलीज हुई. इसके बाद आईपीसी अधिकारी ने Nakkash फिल्म में एक्टिंग की, जो 2019 में रिलीज हुई. इस फिल्म में सिमाला की एक्टिंग की तारीफ


click here to join our whatsapp group