logo

Laal Singh Chaddha: विदेशों में बज रहा 'लाल सिंह चड्ढा' का डंका,जानिए कितनी हुई अब तक कमाई?

Laal Singh Chaddha controversies: आमिर खान की हालिया रिलीज्ड फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज होने से पहले से ही विवादों से घिर गई है. इस फिल्म का भारत में तो बहिष्कार किया जा रहा है लेकिन विदेशों में ये फिल्म खूब कमाई कर रही है.
 
Laal Singh Chaddha: विदेशों में बज रहा 'लाल सिंह चड्ढा' का डंका,जानिए कितनी हुई अब तक कमाई?

Haryana Update: देश में तो इस फिल्म की कमाई पर असर पड़ रहा है लेकिन विदेशों में ये फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. (Amir Khan fan following) आमिर खान की फैन फॉलोइंग न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी काफी है. और फिल्म को लेकर हो रही कमाई उसी फैन फॉलोइंग का ही नतीजा है.


 

 

 

Slow pace of film's earnings in India
भारत में 'लाल सिंह चड्ढा' की (lala singh chaddha on box office) बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी धीमी रही है. हालांकि, ये उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म जल्द ही अपनी रफ्तार पकड़ लेगी. फिल्म को ओपनिंग डे पर ही तगड़ा झटका लगा था. इस फिल्म ने (Laal Singh Chaddha release) रिलीज के पहले दिन महज 11 करोड़ 70 लाख रुपये का ही बिजनेस बॉक्स ऑफिस पर किया था. जबकि दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई में कुछ कमी नजर आई. इस फिल्म ने दूसरे दिन केवल 7.26 करोड़ रुपये की ही कमाई की और तीसरे दिन फिल्म की कमाई हुई कुल 9 करोड़ रुपये, लेकिन इस फिल्म को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े तो विदेशी धरती से आ रहे हैं.

related news


 



 

This film is doing a lot of earning abroad
विदेशों के थियेटर में आमिर के चहेतों की भीड़ उमड़ी हुई है. उनसे प्यार करने वाले पूरी दुनिया में लोग मौजूद हैं. भारत में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही कोई खास जलवा न दिखा पा रही हो लेकिन विदेशों में ये जबरदस्त कमाई कर रही है. रिलीज के पहले दिन यानी गुरुवार को इस फिल्म ने 8.20 करोड़ रुपये की कमाई की तो दूसरे दिन फिल्म ने 13.40 करोड़ रुपये की कमाई की, तीसरे दिन फिल्म की 9.40 करोड़ रुपये कमाई हुई और चौथे दिन फिल्म ने 13.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह इस फिल्म की कुल कमाई अब तक विदेशों में 43.25 करोड़ रुपये हो गई है.

related news


 

Highest grossing film of 2022
Boxofficeworldwide.com की रिपोर्ट ये बताती है कि फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को विदेशों में भर भरकर लोगों का प्यार मिल रहा है और रिलीज के महज 4 दिनों के भीतर ही ये फिल्म साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. विदेशों में हो रही फिल्म की कमाई ने भारतीय बॉक्स ऑफिस की कमाई को भी कहीं पीछे छोड़ दिया है.


click here to join our whatsapp group