logo

New poster of 'Liger' released: मेकर्स ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई-Vijay Deverakonda look

75th Independance Day: आज पूरा देश जश्न ए आजादी में डूबा हुआ है।  75वें स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर हर कोई अपने अपने अंदाज में देशवासियों को बधाई दे रहा है।  ऐसे में बॉलीवुड के सितारे कहां पीछे रहने वाले हैं। 
 
New poster of 'Liger' released: मेकर्स ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई-Vijay Deverakonda look

Haryana Update: बड़े बड़े सेलेब्स भी तिरंगे के रंग में रंग गए हैं।  वहीं, इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई फिल्म लाइगर के मेकर्स ने भी खास अंदाज में आजादी की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर लॉन्च किया है।  इस पोस्टर के साथ (Superstar Vijay Deverakonda) सुपरस्टार विजय देवरकोंडा का भी नया अवतार सामने आया है।  एक्टर का ये दमदार लुक भी इंटरनेट पर छा गया है। 

 

 

 

 

 

 

new poster very special day

(Dharma Production) धर्मा प्रोडक्शन की ओर से फिल्म का नया पोस्टर बड़े ही खास दिन जारी हुआ है।  (Vijay Deverakonda in the poster) पोस्टर में विजय देवरकोंडा के लुक को देखकर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है।  इसके पहले उनका जारी हुआ अवतार भी लोगों को खूब पसंद आया था।  इसके पहले एक्टर रफ टफ बॉडी के साथ अपना इंटेस लुक फ्लॉन्ट करते दिखाई दिए थे।  वहीं, इस बार उनके दोनों हाथों में तिरंगा है।  तिरंगे के साथ एक्टर की जबरदस्त बॉडी और सिक्स पैक एब्स लोगों को खूब पसंद आ रहा है। 

related news


 

Makers congratulated Independence Day in this way
(new poster of liger) ताजा पोस्टर रिलीज करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में सभी देशवासियों को (75th Independance Day) 75वें स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाईयां दी हैं।  साथ ही, उन्होंने लिखा है कि याद रहे… हम भारतीय हैं और हम फाइटर हैं… (We are Indians and we are fighters…) आगे उन्होंने फिल्म की रिलीज की तारीख लिखते हुए बताया है कि अब लाइगर को रिलीज होने में केवल 10 दिनों का वक्त बचा है। 


 

Vijay Deverakonda lives in the hearts of fans
मालूम हो कि (Vijay Deverkonda new movie) विजय देवरकोंडा अपनी मच अवेटेड (waited movie waited laiger)  फिल्म लाइगर से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में वो (ananya pandey) अनन्या पांडे के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। लाइगर इसी महीने 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। दोनों सितारे जोरों से फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं।

related news


ये दोनों जहां भी जाते हैं इनकी ( fan following of vijay) फैन फॉलोइंग देखने वाली होती है।  ऐसे में फिल्म की सफलता को लेकर हर किसी की उम्मीद बढ़ गई है।  इस बात में कोई शक नहीं है कि देवरकोंडा अपने फैंस के दिलों में बसते हैं जिसका उदाहरण उनके वायरल होने वाले हर वीडियो में देखा जा सकता है।