logo

Nisha Rawal से भिड़ीं 'लवर' रोहित की पत्नी, जानिए पूरा मामला

'Lover' Rohit's wife clashed with Nisha Rawal, know the whole matter
 
Nisha Rawal से भिड़ीं 'लवर' रोहित की पत्नी, जानिए पूरा मामला

Haryana Update. Nisha Rawal Confronted by Wife of Live in Partner: Tv Industry का जाणा-माना नाम, करण मेहरा (Karan Mehra), जो टीवी धारावाहिक 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' मैं 'नैतिक' की अहम भूमिका निभा चुके हैं, अपने विवाहित जीवन को लेकर खबरों में रहे हैं. हाल ही में, Karan ने अपनी पत्नी, निशा रावल (Nisha Rawal) पर ये आरोप लगाए हैं कि वो अपने 'भाई' के साथ Realtionship में रहती हैं. अब, इस बात पर उस 'भाई' की पत्नी ने निशा से भिड़ गई हैं. आइए इस मामले के बारे में सबकुछ डिटेल में जानते हैं.. 

 

 

Also Read This News- Sushmita Sen ने एक्स बॉयफ्रेंड Rohman Shawl के साथ किया ऐसा काम, Lalit Modi को लगेगा झटका

Karan Mehra ने अपनी पत्नी को लेकर किया बड़ा खुलासा 

हाल ही में, Karan Mehra ने मीडिया के सामने काफी उड़ा होकर यह खुलासा किया है कि उनकी पत्नी शादी के दौरान किसी और के साथ रिलेशनशिप में थीं. करण ने कहा है कि निशा अपने 'राखी भाई' रोहित साथिया (Rohit Sathia) के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही हैं. पहले तो निशा रोहित को राखी बांधती थीं लेकिन अब उन्हीं के घर में, नाजायज संबंध में हैं. 

Nisha से भिड़ीं 'लवर' रोहित की पत्नी निधि!

रिपोर्ट के मुताबिक रोहित साथिया (Rohit Sathia) की बीवी, निधि (Nidhi), जो लखनऊ में रहती हैं अब निशा से भिड़ने के लिए मुंबई पहुंच गई हैं. निधि (Nidhi)और उनके पति के बीच के संबंध हमेशा अच्छे रहे हैं और इसलिए वो अब मुंबई पहुंची हैं, ताकी वो करण के बयान पर निशा से बात कर सकें और चीजों को क्लैरफाइ कर सकें. खबरों की मानें तो निशा से निधि उनके पुराने अपार्टमेंट पर मिली हैं. 

आपको बता दें कि निशा और करण के बीच मई, 2021 से अनबन चल रही है और कई गंभीर आरोपों के बाद निशा उनके बेटे काविश के साथ अलग रहने लगी थीं.    

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now