logo

Nora Fatehi Video:गले में ये क्या लपेटे नजर आईं नोरा फतेही, देख कर सभी रह गए हैरान

Hisar Desk. Nora Fatehi Video: Nora Fatehi was seen wrapped around her neck, everyone was surprised to see
 
Nora Fatehi Video:गले में ये क्या लपेटे नजर आईं नोरा फतेही, देख कर सभी रह गए हैरान

Nora Fatehi Viral Video: Nora Fatehi एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी कातिलाना अदाओं से लोगों को मदहोश करती रहती हैं. उनके डांस मूव्स अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. नोरा (Nora Fatehi Dancing Video) के डांसिंग टैलेंट के वीडियो तो आपने देखे ही होंगे लेकिन आज हम आपको एक्ट्रेस का एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें वो गले में अजगर लपेटे नजर आ रही हैं.

 

नोरा का ये वीडियो कब का है, यह तो पता नहीं लेकिन इन दिनों इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है. हर व्यक्ति बस एक्ट्रेस को संभलकर रहने की बात कर रहा है.

 

Also Read This News- Actress Bold Photo: इस टीवी एक्ट्रेस ने शेयर कर दी ऐसी बोल्ड फोटो, देखते ही उड़ जाऐंगे होश 

नोरा के गले में अजगर 

नोरा (Nora Fatehi Video) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अजगर को गले में लपेट रखा है. लेकिन जैसे ही ये अजगर Nora Fatehi के मुंह की तरफ बढ़ता है तो एक्ट्रेस की हालत खराब हो जाती है. नोरा का ये वीडियो देखकर लोग एक्ट्रेस को संभलकर रहने की बात कर रहे हैं. नोरा का ये डेयरिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  

'झलक दिखला जा' में  आएंगी नजर

आपको बता दें, नोरा फतेही (Nora Fatehi) हाल ही में 'झलक दिखला जा' के सेट पर नजर आई थीं. इस मौके पर उन्होंने गोल्डन कलर का डीप नेक थाई हाई स्लिट गाउन पहन रखा था. 'Jhalak Dikhla ja में नोरा फतेही के अलावा माधुरी दीक्षित और करण जौहर भी बतौर जज नजर आएंगे. 'झलक दिखला जा 10' जल्द शुरू होने वाला है. इसमें शिल्पा शिंदे, अमृता खानविलकर, पारस कलनावत और निया शर्मा जैसे कई बड़े कलाकार भाग ले रहे हैं.

Also read This News- Taapsee Pannu:करण जौहर के सवाल पर ये क्या कह गईं तापसी पन्नू, बोली...

नोरा की फिल्में

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो, नोरा (Nora Fatehi) बहुत सी Bollywood फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इस लिस्ट में Street Dancer 3  ‘Bhuj: The Pride of India’ और ‘battla house  जैसी कई फिल्में शामिल है, जिसमें नोरा ने एक्टिंग का जलवा दिखाया है. हालांकि Nora Fatehi अभिनय की दुनिया में कुछ ज्यादा खास कमाल नहीं कर पाई, मगर अपने डांस की वजह से नोरा को काफी काम मिलता रहता है.


click here to join our whatsapp group