logo

Photos: व्हाइट ब्रालेट और स्कर्ट में दिशा पाटनी की फोटोज हुई वायरल


Disha Patani: मोनोक्रोमैटिक लुक्स के लिए एक्ट्रेस Disha Patani का प्यार फैन्स से छिपा नहीं है.
 
 
Photos: व्हाइट ब्रालेट और स्कर्ट में दिशा पाटनी की फोटोज हुई वायरल

Haryana update: दिशा पाटनी (Disha Patani)को ये बात काफी अच्छे से पता है कि किसी भी लुक में ग्लैमरस और खूबसूरत कैसे दिखना है. वैसे तो दिशा पीले, हरे से लेकर काले तक हर रंग में कमाल लगती हैं, लेकिन सफेद ड्रेसेस के लिए दिशा का प्यार अलग ही है.

 

 

उनका लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट भी इस बात का सबूत है. बुधवार को, दिशा पटानी ने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों को फिल्मफेयर अवार्ड्स 2022 से अपने शानदार बिहाइंड द सीन लुक की एक झलक दी. जिसमें वह फोटोशूट के लिए पोज देती नजर आ रही हैं. 

 also read this news:


इन तस्वीरों में दिशा को व्हाइट ब्रालेट और व्हाइट स्कर्ट में देखा जा सकता है, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. 

दिशा का यह अंदाज फैंस को गजब पसंद आ रहा है, कई ने उनके लुक पर प्यार बरसाया है. (फोटो साभारः 

 

 


अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए दिशा ने व्हाइट बूट्स को चुना और डेवी मेकअप के साथ बालों को कर्ल किया था.

 also read this news:


इसके साथ ही दिशा एक हेडगियर में भी नजर आती हैं, जो किसी चांदी के क्राउन की तरह लग रहा था. (फोटो 

 

पिछले दिनों दिशा अपनी हालिया रिलीज फिल्म एक विलेन रिटन्स के चलते चर्चा में थीं, जिसमें वह एक नए ही अवतार में नजर आईं. 


फिल्म के प्रमोशनल इवेंट्स के दौरान भी दिशा के जबरदस्त लुक चाए रहे.
हालांकि, अपने खूबसूरत लुक्स से दिशा सोशल मीडिया पर भी तहलका


click here to join our whatsapp group