logo

Prabhas upcomming movie: कब रिलीज होगी प्रभास की फिल्म 'सालार'

South Actor Prabhas: बहुप्रतीक्षित फिल्म ' सालार ' को लेकर काफी समय से लोगों के बीच क्रेज बना हुआ है. इस फिल्म में प्रभास एकदम अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं, लेकिन खबर ये है कि इस फिल्म की रिलीज डेट को फिल्ममेकर्स ने अब फाइनल कर दिया है.
 
Prabhas upcomming movie: कब  रिलीज होगी प्रभास की फिल्म 'सालार'

Haryana Update: ये फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी. फिल्म के जितने भी पोस्टर्स अब तक सामने आए हैं, उन्हें देखकर यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म बहुत ही जबरदस्त होने वाली है. फिल्म में लोगों को एक्शन का भरपूर डोज मिलने वाला है.


 

 

 

Prabhas's film 'Saalar' to release on 28 September 2023
(Trade Analyst Taran Adarsh) ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म की रिलीज की तारीख को लेकर अपने (twitter account) ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. तरण आदर्श ने ट्विटर पर लिखा है कि, (Prabhas starrer 'Saalar' release date) 'प्रभास की फिल्म 'सालार' की रिलीज डेट को लॉक कर दिया गया है. टीम 'सालार' ('Salar') जिसमें प्रभास हैं, को लेकर आधिकारिक घोषणा की गई है जिसमें ये कहा गया है कि ये फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. (KGF &KGF Chapter 2) 'केजीएफ' और 'केजीएफ 2′ के (Director Prashant Neel) डायरेक्टर प्रशांत नील ने ही इस फिल्म को भी डायरेक्ट किया है जबकि विजय किरगंदूर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है.'(Vijay Kiragandur has produced this film.)

related news

 

 


 

Information was given only on August 13
13 अगस्त को ही इस फिल्म को लेकर ये जानकारी सामने आई थी जिसमें ये कहा गया था कि 15 अगस्त को इस फिल्म को लेकर एक (big announcement) बड़ा अनाउंसमेंट किया जाएगा. इसकी जानकारी ट्विटर पर पोस्टर शेयर की गई थी. इस पोस्टर पर लिखा था कि 15 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 58 मिनट पर बड़ा ऐलान किया जाएगा. हालांकि, इस पोस्टर में किसी का चेहरा तो दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन फिल्म से जुड़े एक्शन सीन्स की झलक जरूर देखने को मिल रही है. पोस्टर में दिखाई दे रहा है कि चारों तरफ तोड़-फोड़ हो रही है और बीच में ही एक हेलीकॉप्टर आग के हवाले किया गया है.


 


 

Shruti Haasan will be seen opposite Prabhas
प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सालार' में प्रभास के साथ श्रुति हासन नजर आएंगी. प्रभास की इस फिल्म को भी पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया जाएगा.

related news