logo

Priyanka Chopra: ड्रेस में इतने कट्स लगाकर निक जोनस संग कैमरे पर कोजी हुईं प्रियंका चोपड़ा, लुक देख उड़ जाएंगे होश

Priyanka Chopra: Priyanka Chopra stunned on camera with Nick Jonas by putting so many cuts in the dress, the senses will fly away after seeing the look

 
Priyanka Chopra: ड्रेस में इतने कट्स लगाकर निक जोनस संग कैमरे पर कोजी हुईं प्रियंका चोपड़ा, लुक देख उड़ जाएंगे होश

Priyanka Chopra Nick Jonas: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) एक दूजे के संग हमेशा ही कैमरे के सामने ऐसे अंदाज में आते हैं कि तस्वीर लाइमलाइट में आ जाती हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रियंका और निक की ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें ये दोनों कैमरे के सामने इतने ज्यादा हॉट लुक में दिखाई दे रहे है कि देखते ही देखते इस कपल की फोटो वायरल हो गई. इस फोटो में प्रियंका इतने ज्यादा रिवीलिंग कपड़े पहनकर आईं कि लोगों देखते ही रह गए. इस फोटो में प्रियंका ने ऑरेंज कलर का कपड़ा इस तरह से लपेटा है कि देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.

 

 

Also Read This News- Rakshabandhan: रक्षाबंधन पर कभी न बांधे अपने भाई को ऐसी राखी, रखें इन बातों का खास ध्यान

बदन पर लपेटा ऑरेंज कपड़ा

इस तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ऑरेंज कलर की रिवीलिंग ड्रेस पहनी हुई हैं. इस फोटो में एक्ट्रेस ने आगे की ओर कपड़े को ब्रा स्टाइल लपेटा है. वहीं नीचे की ओर स्कर्ट का लुक दिया है.

 

 

ड्रेस में लगाए कई कट

इतना ही नहीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने इस ड्रेस में इतने ज्यादा कट लगाए हैं कि तस्वीर देख आप भी कहेंगे कि एक्ट्रेस दिन पर दिन हॉट और बोल्ड होती जा रही हैं. एक्ट्रेस ने स्कर्ट पर ना केवल पर लंबा सा कट लगाया हुआ है बल्कि ब्रा लाइन के नीचे भी लंबा सा कट लगाया हुआ है जो कि प्रियंका चोपड़ा के लुक को और भी हॉट बना रहा है. 

Also Read This News-आमिर-अक्षय की फिल्म के बाद आलिया भट्ट की 'डार्लिंग्स' का विरोध

 

 
कैमरे के सामने हुए कोज

इस तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस कैमरे के सामने कोजी होती हुई दिखाई दे ही हैं. प्रियंका सोशल मीडिया पर भी निक के साथ एक से बढ़कर एक बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं. इन तस्वीरों में उनके फैंस कमेंट्स कर एक्ट्रेस की जमकर तारीफ करते हैं. हाल ही में प्रियंका और निक बेटी मालती के पेरेंट्स बने हैं. इन दोनों ने ये बेटी सरोगेसी से की है. इन दोनों ने अभी तक अपनी बेटी मालती का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है.