logo

Rakhi Sawant: क्या बॉयफ्रेंड आदिल के साथ लिव-इन में रह रही हैं Rakhi Sawant? जानिए

New Delhi Desk. Rakhi Sawant: Is Rakhi Sawant living in a live-in with boyfriend Adil? Learn
 
rakhi sawant

Haryana Update. राखी सावंत इन दिनों प्यार में हैं. जब से बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी की एंट्री राखी की जिंदगी में हुई है उन्होंने चहकना शुरू कर दिया है. राखी को अक्सर हंसते-मुस्कुराते बॉयफ्रेंड आदिल के साथ समय बिताते देखा जाता है. दोनों कुछ दिन पहले ही दुबई की ट्रिप पर भी गए थे. अब राखी सावंत ने खुलासा किया है कि वह और आदिल साथ में ही रहते हैं.

 

 

एक साथ रहते हैं राखी और आदिल

राखी सावंत ने हाल ही में बताया था कि उनके बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी ने दुबई में उनके नाम पर घर खरीदा है. इस महीने की शुरुआत में राखी और आदिल उनके पेरेंट्स से मिलने दुबई गए भी थे. अब राखी ने खुलासा किया है कि मुंबई में कपल एक साथ रहता है.

राखी ने एक इंटरव्यू में कहा, 'हां, आदिल और मैं साथ साथ हैं और एक साथ रहते हैं. आदिल जल्द ही मुंबई शिफ्ट हो सकते हैं. हमने अपनी दुबई ट्रिप के बाद ही साथ रहना शुरू किया है. उनका कार का बिजनेस है, जिसे वह मुंबई में बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं.'

Also Read This News-PM Awas Yojana के तहत इन लाख लोगों को मिलने जा रहा घर, फायदा लेने को जल्द करें आवेदन

राखी सावंत ने पहले रितेश सिंह नाम के शख्स से शादी की थी. बिग बॉस 15 में दोनों को साथ देखा गया था. राखी को पता चला था कि रितेश की उनके अलावा भी एक बीवी और बच्चे हैं. तब उन्होंने इस शादी को तोड़ दिया था. कुछ समय पहले उनके बॉयफ्रेंड आदिल की एक्स गर्लफ्रेंड ने भी उन्हें कॉन्टैक्ट किया था.

पंजाबी एक्टर करतार चीमा को किया गया गिरफ्तार, वसूली के लिए गोल्डी बराड़ से धमकी दिलवाने का आरोप

खबरों में बताया गया था कि महिला का नाम रोशीना देलवारी ने राखी को कॉल किया था. उसने खुद को आदिल की गर्लफ्रेंड बताया था. इसपर राखी ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'रोशीना की कॉल का मुझपर कोई असर नहीं पड़ता है. उसने मुझे कॉल किया था. लेकिन आदिल सिर्फ मेरा है. वो उसकी एक्स गर्लफ्रेंड है. और मैं और आदिल शादी करने वाले हैं.' 

मौत से पहले जन्मदिन की तैयारी कर रहे थे सिद्धू मूसेवाला, रिलीज को तैयार था गाना

राखी इससे पहले आदिल की दी हुई बीएमडब्यू गाड़ी को भी फ्लॉन्ट कर चुकी हैं. राखी ने इंस्टाग्राम पर गाड़ी का वीडियो शेयर किया था. इसके साथ उन्होंने लिखा था कि उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें कार गिफ्ट की है.

इसके कुछ दिन बाद राखी ने बॉयफ्रेंड आदिल को वीडियो कॉल के जरिए पैपराजी से भी मिलवाया था. अब दोनों को साथ में एयरपोर्ट पर साथ स्पॉट किया जाता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now