logo

Salman Khan: देखिए सलमान खान के नये बिंदास लुक को

Salman Khan Latest बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) इनदिनों लाइम लाइट में छाए हुए हैं। एक्टर अक्सर सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस संग रूबरू होते रहते हैं।
 
Salman Khan:  देखिए सलमान खान के नये बिंदास लुक को 

Haryana update:सोशल मीडिया (social media)पर एक्टिव रहने वाले दबंग खान ने हाला ही में अपनी एक तस्वीर (Salman Khan Photo) साझा की है। सलमान की यह फोटो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है।

 

 

 

 

also read this news:

बिंदास लुक में आए नजर(Seen in a bindaas look)
दरअसल हाल ही में सलमान खान ने इंस्टा अकाउंट से अपनी तस्वीर साझा की है। फोटो में देखा जा सकता है कि Salman Khan ग्रीन जैकेट और डेनिम (green jacket and denim)में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही एक्टर लंबे बालों में नजर आ रहे हैं। सलमान खान का यह बिंदास लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है। फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स इस पिक्चर पर अपना प्यार लुटा रहे हैं।

लद्दाख पहुंचे सलमान खान(Salman Khan reached Ladakh)
कुछ मीडिया खबरों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि सलमान खान का यह लुक उनकी अपकमिंग फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' (Kabhi Eid Kabhi Diwali) का है। इस फोटो के साथ सलमान खान ने कैप्शन में लिखा है 'लेह लद्दाख।' एक्टर के इस कैप्शन से साफ हो गया कि भाईजान अभी लेह लद्दाख में हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि सलमान वहां अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं।

also read this news:

इन फिल्मों में आएंगे नजर(Will be seen in these films)
सुपरस्टार के वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्मों की शूटिंग में काफी ज्यादा बिजी हैं। अभिनेता की दो बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसें कभी ईद कभी दिवाली और टाइगर 3 शामिल है। इन दोनों फिल्मों की शूटिंग समय-समय पर अभिनेता कर रहे हैं। इसके अलावा, सलमान खान 'पठान' में भी कैमियो करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now