logo

सावन में 'हर हर शंभू' को लेकर मची है धूम

सावन में 'हर हर शंभू' को लेकर मची है धूम, क्या विदेशी महिला के कृष्ण भजन से चुराई गई है धुन ?
 
सावन में 'हर हर शंभू' को लेकर मची है धूम

Haryana Update:शिव भक्तों के बीच 'हर हर शंभू' (Har Har Shambhu) भजन सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस भजन को लेकर चर्चा तब अधिक हो गई जब मुस्लिम होकर भी गाने की वजह से फरमानी नाज (Farmani Naaz) नामक सिंगर को ट्रोल किया गया.
इस गाने को पहले अभिलिप्सा पांडा और जीतू शर्मा नामक सिंगर ने गाया है. जिस भजन की वजह से ये सिंगर्स चर्चा में आए हैं, क्या आपको पता है कि ये रियल नहीं बल्कि चुराया हुआ है. चलिए बताते हैं इस भजन के धुन का सच.दरअसल, फरमानी नाज नामक एक सिंगर को जब शिव की महिमा(shiv mahima hindi bhajan) गाते देख मुस्लिम कट्टरपंथी भड़क गए तो फरमानी रातों-रात सुर्खियों में आ गईं. लेकिन 'हर हर शंभू' की असली रचयिता यहां इंडिया में नहीं बल्कि न्यूयॉर्क में रहती हैं, जिनका नाम अच्युत गोपी कृष्ण है और विदेशी होते हुए भी जबरदस्त कृष्ण भक्त हैं. चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं.

abc

अच्युत गोपी कृष्ण के भजन से ली धुन
न्यूयॉर्क में रहने वाली अच्युत गोपी कृष्ण का गाया भजन 'भजमन राधे गोविंदा' भक्तों के बीच बहुत प्रसिद्ध है. अगर आप इस भजन को सुनेंगे तो इसकी धुन 'हर हर शंभू' (har har shambhu bhajan) से मिलती हुई सुनाई देगी. शायद यही वजह रही होगी कि अभिलिप्सा पांडा और जीतू शर्मा ने जब इस भजन को यूट्यूब (har har shambhu bhajan in hindi youtube) पर रिलीज किया था तो कॉपीराइट स्ट्राइक मिला था, जिसके बाद इसे हटा दिया गया था..


अन्य खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
 

click here to join our whatsapp group