logo

Tiger Shroff: टाइगर श्रॉफ ने करण जौहर के शो पर शेयर की अपने रिलेशनशिप की बाते- श्रद्धा कपूर

Tiger Shroff: डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित होने वाले कॉफी विद करण सीजन 7 दर्शकों में रोमांच पैदा किए हुए है. हर हफ्ते गुरुवार को नया एपिसोड जारी होता है और करण जौहर के सामने काउच पर बैठने वाले सितारे अपनी जिंदगी से जुड़े राज से पर्दा उठाते हैं.
 
Tiger Shroff: टाइगर श्रॉफ ने करण जौहर के शो पर शेयर की अपने रिलेशनशिप की बाते- श्रद्धा कपूर 

Haryana update:  इस हफ्ते भी हिंदी सिनेमा के दो सितारे करण जौहर (Karan Johar)के शो पर नजर आने वाले हैं. हम बात कर रहे हैं टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) (Tiger Shroff)और कृति सेनन(Kriti Sanon) की, जिन्होंने साथ में फिल्म हीरोपंती (heropanti)से अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस दौरान टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) अपने रिलेशनशिप से जुड़े राज भी खोलने वाले हैं.

 

 

टाइगर श्रॉफ को अच्छी लगती है ये एक्ट्रेस(Tiger Shroff likes this actress)

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)का रिलेशनशिप स्टेटस लंबे समय से लोगों के बीच एक सवाल बना हुआ है कि क्या वह सिंगल हैं? हालांकि, कॉफी विद करण सीजन 7 के लेटेस्ट एपिसोड में फाइनली उन्होंने इसे क्लीयर कर दिया है. बेहद कूल अंदाज में टाइगर ने शो पर अपने कंरेंट रिलेशलशिप स्टेटस का खुलासा किया. उन्होंने कृति सेनन और करण जौहर के सामने कहा, “मैं सिंगल हूं. मुझे तो कम से कम ऐसा ही लगता है और मैं इस समय चारों ओर देख रहा हूं.

realted news:

करण जौहर के इस चैट शो में टाइगर सिर्फ अपने सिंगलहुड को एडमिट करने तक ही नहीं रुके. टाइगर ने आगे उस नाम को भी जाहिर किया जिनके साथ उन्हें अब तक कुछ ही लोगों ने लिंक किया है. टाइगर ने कहा, मैं हमेशा श्रद्धा कपूर से इंफैचुएटेड रहा हूं. मुझे लगता है कि वह बहुत अच्छी है.

टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) ही नहीं, आगामी एपिसोड में कृति सेनन भी अपने दिल का हाल दर्शकों के सामने बयान करते नजर आने वाली हैं. हालिया एपिसोड मे अनन्या पांडे (ananya pandey)ने आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor0की बात कर अपने रिलेशन को लेकर हिंट दिया था. इस बीच अब कृति भी आदित्य का नाम लेती नजर आएंगी. कृति के मुताबिक, आदित्य एक अच्छे लड़के हैं. वह कहती हैं कि वे आदित्य के साथ अच्छी दिखेंगी.

realted news:

कॉफी विद करण सीजन 7 के आगामी एपिसोड में टाइगर श्रॉफ, दिशा पाटनी का जिक्र करते हैं या नहीं, ये देखने दिलचस्प होगा. क्योंकि कुछ समय पहले ही ये खबरें सामने आई थीं कि दिशा और टाइगर का ब्रेकअप हो गया है. हालांकि, दोनों ने न तो कभी अपने रिलेशन को स्वीकार किया और न ही कभी ब्रेकअप पर कुछ कहा है.


click here to join our whatsapp group