logo

Salman Khan की पहली गर्लफ्रेंड की भांजी है आज की टॉप एक्ट्रेस, देखिए हॉट लुक

Today's top actress is the niece of Salman Khan's first girlfriend, see hot look

 
Salman Khan की पहली गर्लफ्रेंड की भांजी है आज की टॉप एक्ट्रेस, देखिए हॉट लुक

Haryana Update. Salman Khan first girlfriend: बॉलीवुड के दंबग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) ने फिल्म इंडस्ट्री में बहुत लोगों को लॉन्च किया है. वहीं, सलमान 56 साल के हो गए हैं लेकिन अभी तक सिंगल हैं. वैसे तो उनका नाम अब तक कई लड़कियों से साथ जुड़ा जिनमें ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), सोमी अली (Somi ALi) और संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) का नाम शामिल है.

 

Also Read This News- Nora Fatehi: नोरा फतेही ने पहनी अब तक की सबसे सेक्सी ड्रेस, देख के रह जाएगा मुंह खुला

 

वैसे कम ही लोग जानते हैं कि सलमान की पहली गर्लफ्रेंड का नाम शाहीन बानू (shaheen banu) था. शाहीन बानू की भांजी आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं. इतना ही नहीं उनके करियर की शुरुआत में सलमान ने काफी मदद भी की. 

शाहीन की भांजी हैं कियारा

सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड शाहीन बानू की भांजी कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कियारा आडवानी (Kiara Advani) हैं. सलमान ने उन्हें भी डेब्यू से पहले कई टिप्स दिए. आपको बता दें कि कियारा का असली नाम आलिया था. लेकिन सलमान की सलाह पर उन्होंने अपने डेब्यू से पहले इसे बदल दिया.

Also Read This News- Relationship Goals: रिलेशनशिप मे ये झूठ हर 'बाबू' बोलता है, क्या आपका पार्टनर भी तो नहीं दे रहा है आपको धोखा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान ने उन्हें नाम बदलने की सलाह दी थी क्योंकि उस वक्त आलिय भट्ट (Alia Bhatt) बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी थीं. आज कियारा इंडस्ट्री में खूब नाम कमा रही हैं. आपको बता दें कि कियारा ने साल 2014 फिल्म 'फगली' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. 

कियारा की मां और शाहीन हैं बहनें

कियारा सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड शाहीन बानू की भांजी हैं. दरअसल, कियारा आडवाणी की मां और शाहीन दोनों बहनें हैं. खैर आज कियारा के करोड़ों चाहने वाले थे.

हाल ही में वो वरुण धवन, अनिल कपूर और नीतू कपूर के साथ फिल्म 'जुग जुग जियो' में नजर आई थीं. इन दिनों कियारा एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. दोनों को कई बार स्पॉट किया जा चुका है. हालांकि, इस बार में अब तक कियारा और सिद्धार्थ ने चुप्पी साधी हुई है. 


click here to join our whatsapp group