logo

Top 5 Movies: इन पाँच फिल्मों ने पर्दे पर किया धमाका, कमाई जानकर हो जाएंगे हक्का बक्का

Top 5 Bollywood Movies: बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के मुताबिक ये साल बॉलीवुड के लिए बेहद लकी साबित हुआ, आज हम आपको ऐसी पाँच फिल्मों के बारे मे बताने वाले है, जिन्होने पर्दे पर छप्पड़ फाड़ के कमाई की है...
 
Top 5 Movies

'गंगुबाई कठियावड़ी' (Gangubai Kathiwadi) की फिल्म एस हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' पर आधारित थी। इस फिल्म मे आलिया भट्ट (Alia Bhatt) मुख्य किरदार मे नजर आई। संजय लीला भंसाली की इस फिल्म ने पर्दे पर 200 करोड़ कमाए।

Gangubai Kathiawadi

 

'द कश्मीर फ़ाईल्स' (The Kashmir Files) 1990 के दशक मे कश्मीरी पंडितों के पलायन के ऊपर आधारित फिल्म है। अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार स्टारर इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया और इस फिल्म ने पर्दे पर 331 करोड़ की शानदार कमाई की।

The kashmir files

 

राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर(RRR) ने पर्दे पर अपना खूब धमाका किया, बता दें की इस फिल्म मे आलिया भट्ट और अजय देवगन भी नजर आए थे। यह फिल्म एसएस राजमौली ने डायरेक्ट की थी जिसने पर्दे पर 784 करोड़ की शानदार कमाई की।

RRR

'केजीएफ़ चैप्टर 2' (KGF Chaptor 2) इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों मे से एक है। इस फिल्म को कन्नड, तेलुगू, तमिल और हिन्दी मे रिलीज किया गया था। इस फिल्म मे रवीना टंडन, संजय दत्त भी नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 872 करोड़ की कमाई की थी।

KGF Chaptor 2

'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhoolaiya 2) जो की एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमे कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, राजपाल यादव, और तबू को लोगों ने खूब पसंद किया है । इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई की है।

Bhool Bhualiya 2


click here to join our whatsapp group