logo

Ulka Gupta PHOTOS: 'Queen of Jhansi' राजस्थानी दुल्हन के अवतार में दिखीं खूबसूरत , watch photos

Social Media: इन तस्वीरों को उल्का गुप्ता ने खुद ही अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है जिनमें वे बहुत प्यारी दिख रही हैं.
 
Ulka Gupta PHOTOS: 'Queen of Jhansi' राजस्थानी दुल्हन के अवतार में दिखीं खूबसूरत , watch photos
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update:  यूं तो उल्का गुप्ता आए दिन ही अपने (traditional look) ट्रेडिशनल लुक की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जिनमें वे कभी साड़ी में दिखती हैं तो कभी सूट में. लेकिन इस बार वे लहंगे में नजर आ रही हैं.
 

 

तस्वीर में गहनों से लदीं उल्का गुप्ता का ये अंदाज भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
 

 

 

एक्ट्रेस ने तस्वीरों को शेयर कर अपने new show के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, ‘आ रही है छोरी मारवाड़ी बन्नी…’
 
also read this news


 

 

उल्का गुप्ता लंबे वक्त बाद एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं.
 

 

 

 

‘रुद्रमादेवी’ अभिनेत्री ने ‘बन्नी चाउ होम डिलीवरी (Banni Chow Home Delivery)’ से टीवी पर कमबैक किया है और ये तस्वीरें भी उसी के सेट की हैं.
 

 

बता दें कि बन्नी चाउ एक मजबूत और हिम्मती लड़की की कहानी है, जो फूड डिलीवरी का बिजनेस करती है और लोगों घर का बना खाना खिलाती हैं. इस जर्नी में वो अपने घर में बिताए पलों को भी याद करती है. फोटो में उल्का अपने शो ‘बन्नी चाउ होम डिलीवरी (Banni Chow Home Delivery) की स्क्रिप्ट पढ़ते देखी जा सकती हैं.

also read this news


 
 

अभिनेत्री को आखिरी बार ओटीटी पर रिलीज हुई ‘Modern Love Hyderabad’ फिल्म में देखा गया था.


 

FROM AROUND THE WEB