logo

सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) की इन अदाओं पर कायल है पति वीर साहू (Veer Sahu)

Internet Desk. सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) किसी पहचान की मोहताज नही है। उनकी फैन फॉलॉइंग ही अपने आप में उनके सफल जीवन का सबूत है। देश विदेश में फैले सपना के फैन्स उनके दीदार की राह ताकते हैं। वहीं दुनिया में उनके सबसे बड़े फैन खुद उनके पति वीर साहू (Veer Sahu) हैं। Sapna Chaudhary के पति वीर साहू (Veer Sahu) भी एक बेहतरीन कलाकार है, लेकिन एक पति के रूप में वे सपना की कुछ अदाओं पर कायल हैं।
 
Sapna Chaudhary veer sahu

Haryana Update : Veer Sahu ने पत्नी Sapna Chaudhary की कुछ खास बातें एक इंटर्व्यू में बताई, जिनपर वें फिदा हैं। हिंदी चैनल को दिए एक इंटर्व्यू में वीर साहू ने बताया कि सपना चौधरी लाखों करोड़ों लोगों के लिए उनकी एक आइडल व पसंदीदा कलाकार होगी लेकिन एक पत्नी के तौर पर वे एक बेहद केयरिंग वाइफ व बहू है। परिवार के लिए उसका प्यार देखते ही बनता है।

 

‌वीर साहू ने बताया कि सपना चौधरी को बच्चे काफी पसंद है। वह परिवार के बच्चों के साथ वैसे ही पेश आती है जैसे वह खुद एक बच्ची हो।

वीर ने बताया की सपना चौधरी की जो खास बात उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है वह ये है कि इतनी बड़ी स्टार बनने के बावजूद वह घर पर एक आम बहु की तरह ही पेश आती है। पशुओं के चारे से लेकर घर में पोछा मारने तक का काम करने में उसे कभी शर्म नही आती।

 

Sapna CHaudhary new video

वीर साहू ने बताया कि सपना चौधरी उनके बेटे पोरस से सबसे ज्यादा प्यार करती है। पोरस के लालन पालन के लिए वह कई बार अपने महत्वपूर्ण कार्यों को भी अनदेखा कर देती है। उसके लिए परिवार व बच्चा सबसे पहले है।

डाउन टू अर्थ है सपना चौधरी :

Sapna Chaudhary veer sahu new pic

वीर साहू ने बताया कि लोगों से सपना को बेहद प्यार मिला है। वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो उसे पसंद नही करते। ऐसे लोग उसके बारे में काफी कुछ बोलते रहते है। लेकिन न तो सपना को न ही उन्हें इससे कोई फर्क पड़ता। ऐसे लोगों को उनके फैंस खुद ब खुद जवाब दे देते हैं। क्योंकि सपना चौधरी के फैंस को पता है कि सपना डाउन टू अर्थ है।

गुपचुप शादी से रही थी चर्चा में…

सपना ने वीर साहू से गुपचुप शादी कर ली थी और इसकी खबर कई महीनों बाद मीडिया में सामने आई थी। सपना अब एक बच्चे की मां हैं। वैसे, सपना चौधरी और वीर साहू की पहली मुलाकात 5 साल पहले 2016 में हुई थी। सपना ने खुद एक इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ को लेकर बात की थी। 

Sapna chodhary new photo and video

सपना चौधरी की शादी की बात भी की जाए तो उन्होंने साल 2020 में वीर साहू से शादी रचाई थी आज वह 1 बच्चे की मां भी है वहीं अगर आज की बात की जाए तो उनकी डिमांड किसी बॉलीवुड सितारे से कम नहीं है आपको यह सुनकर भी रहेगी कि वह एक शो करने के लिए करीब 5000000 की फीस लेते है खबरों की माने तो 1 महीने में लगभग एक करोड़ कमा लेते है लेकिन अभी इस बीच इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है!