logo

Wedding Dance:भाइयों की बारात में सब कुछ भूलकर नाचीं ये बॉलीवुड हसीनाएं, फोटो वायरल

Wedding Dance: These Bollywood beauties danced forgetting everything in the procession of brothers, photo viral
 
Wedding Dance:भाइयों की बारात में सब कुछ भूलकर नाचीं ये बॉलीवुड हसीनाएं, फोटो वायरल 

Haryana Update. Bollywood Sisters Dance At Wedding: देश भर में Raksha Bandhan का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. इस खास मौके पर तमाम celebs ने भी अपने भाई बहनों के साथ खूब मस्ती की और जमकर जश्न मनाया. celebs के Rakshabandhan Celebration की Photos and videos are very viral on social media रही है.

 

Also Read This News- Giorgia Spotted: पसीने में तर जिम से निकलीं अरबाज खान की गर्लफ्रेंड, देखिए तस्वीरें

 

आज हम आपके लिए बॉलीवुड के भाई-बहनों की कुछ और बेहद खास तस्वीरें लेकर आए हैं. भाइयों की शादी का इंतजार हर बहन काफी बेसब्री से करती है. इसके साथ ही किसी शख्स की शादी में दूल्हे की बहन को सबसे ज्यादा लाइमलाइट मिलती है. आज हम आपके लिए ऐसी ही कुछ बॉलीवुड सेलेब्स की तस्वीरें लेकर आए है जिन्होंने अपने भाइयों की बारात में फ्लोर तोड़ डांस किया. 

 

Wedding Dance:भाइयों की बारात में सब कुछ भूलकर नाचीं ये बॉलीवुड हसीनाएं, फोटो वायरल 

इस लिसट में सबसे पहला नाम है Kapoor Sisters. Kareena Kapoor and Karisma Kapoor अपने घर की हर शादी को खूब इंजॉय करती दिखाई देती हैं. Kareena Kapoor and Karisma Kapoor की ये तस्वीर उनकी बुआ रीमा जैन के बेटे की शादी की है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं किदोनों बहने दूल्हा बने अपने भाई की बारात में बग्गी पर चढ़कर जबरदस्त सुरूर में डूबी दिखाई दे रही हैं. 

इसके साथ ही ये ही नजारा Rambir kapoor की शादी में भी देखने को मिला था. रणबीर कपूर की शादी में करीना करिश्मा के साथ साथ एक्टर की बहन रिद्धिमा कपूर ने भी खूब डांस किया था. इस दौरान की तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई थीं और खूब वायरल हुई थीं. 

Also Read This News- करीना कपूर खान ने "लाल सिंह चड्ढा " पर कहा प्लीज फिल्म को बायकॉट मत करो

Wedding Dance:भाइयों की बारात में सब कुछ भूलकर नाचीं ये बॉलीवुड हसीनाएं, फोटो वायरल 

लिस्ट में Kangana Ranout भी किसी से पीछे नहीं हैं. करीब साल भर पहले हुए भाई अकशत की शादी में Kangana Ranout टॉक ऑफ द टाउन बनी रही. कंगना के लुक्स और स्टाइल के साथ साथ एक्ट्रेस के डांस वीडियो ने भी देश भर में चर्चे बटोरे थे. 

Wedding Dance:भाइयों की बारात में सब कुछ भूलकर नाचीं ये बॉलीवुड हसीनाएं, फोटो वायरल 

Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai की शादी पूरे देश की सबसे ग्रैंड वेडिंग्स में शुमार है. ऐसे में भाई की शादी में भला श्वेता बच्चन कहां पीछे रहने वाली थी. श्वेता बच्चे ने भाई अभिषेक की शादी में खूब डांस किया साथ ही भाभी ऐश्वर्या का स्वागत भी खूब धूमधाम से किया. 

Wedding Dance:भाइयों की बारात में सब कुछ भूलकर नाचीं ये बॉलीवुड हसीनाएं, फोटो वायरल 

दिग्गज Actor Shatrughan Sinha के बेटे की शादी भी काफी ग्रैंड थी. इस शादी में तमाम नेताओं और अभिनेताओं ने शिरकत की थी. इसके साथ ही शादी में Sonakshi Sinha's Dance Mastim और लुक्स के भी खूब चर्चे हुए थे. 


click here to join our whatsapp group