logo

Celebs World: Shehnaz Gill का नया सिंगिंग वीडियो "Jo Bheji Thi Dua" हुआ सोशल मीडिया पर Viral

Shehnaz Gill New Song "jo bheji thi dua": शहनाज ने एक बार फिर अपनी आवाज़ से लोगो के दिलों पर राज कर लिया है. एक बार फिर उनकी आवाज़ का जादू लोगो के सिर चढ़कर बोला.
 
shehnaz gill song

Celebrity News, Entertainment World: Shehnaz Gill जब bigg boss का हिस्सा बनी तभी से उनकी ज़िन्दगी पूरी तरह बदल गई है. शहनाज को इस शो ने उन उचाईयों पर पहुंचा दिया है जिसकी शायद ही उन्होंने कभी उम्मीद भी नहीं की होगी.

पंजाब की कैटरीना कैफ अब देश की Shehnaz (Katrina Kaif of Punjab) बन चुकी है. वो शहनाज जिसे आज बच्चा- बच्चा जान चुका है और पूरा देश उनसे मोहब्बत करता है.

लोग शहनाज के अंदाज़ के अलावा उनकी आवाज़ को भी खूब पसंद करते है. ऐसे में शहनाज ने एक बार फिर अपनी आवाज़ से लोगो के दिलों पर राज कर लिया है. एक बार फिर उनकी आवाज़ का जादू लोगो के सिर चढ़कर बोला.

Shehnaz Gill new song "jo bheji thi dua" watch here:

दरअसल, कुछ देर पहले ही "Actress Shehnaz Gill" ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट instagram पर अपना "latest singing video" शेयर किया है.

इस बार "Shehnaz" ने अपनी मधुर आवाज़ में "Jo Bheji Thi Dua" गाना गया और उसका वीडियो Insta पर शेयर किया. इस Song में उनके दर्द को भी महसूस किया जा सकता है. ये वीडियो काफी "Heart Touching"भी है. वही शहनाज की "love story" के बारे में सब जानते है तो ऐसे में लोगो को ये गाना सुन, "Siddharth Shukla" की याद आ रही है.

अक्सर शहनाज गाने भी ऐसे चूज करती दिखती हैं, जिन्हे सुनकर ऐसा लगता है कि वो अपने दिल का हाल बयां कर रही है. खैर एक बार फिर Fans के दिलों को शहनाज की आवाज़ छू चुकी है. हर कोई Comment में उनकी तारीफे कर रहा है. साथ ही अगली गाने को लेकर लोग अपनी फरमाईशें भी बता रहे है.

कुछ ही देर में ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब हर कोई बस इसी वीडियो की बात कर रहा है. वही शहनाज के वर्कफ्रंट की बात करे तो वो जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' में नजर आएंगी. इसके अलावा वो और भी कई फिल्मों में नजर आने वाली है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now