logo

Akanksha Dubey : मौत से पहले Share की डर वाली बात, कहा- 'सच्चे प्यार के लिए...',रोने वाले इमोजी भी बनाए

काजल राघवानी ने आकांक्षा दुबे की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें बहादुर और शेरनी कहा.
 
Akanksha Dubey : मौत से पहले Share की डर वाली बात, कहा- 'सच्चे प्यार के लिए...',रोने वाले इमोजी भी बनाए

HaryanaUpdate : काजल राघवानी ने आकांक्षा दुबे की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें बहादुर और शेरनी कहा.
Actress ने लिखा, ‘तुम्हारा डर सही साबित हुआ आज और तुमने अपने डर को अपनी बहादुरी के सामने जीता दिया.
दूसरी शूटिंग पर जाने से पहले तुमने अपनी फीलिंग्स सबके साथ Share की थी.

जिस बात का डर था तुम्हें जिस बात की फिक्र थी शायद अब नहीं होगी, अब जहां भी हो शेरनी बनकर ही रहना और अपने हर सपने पूरे करना और उम्मीद है तुम्हें वो हर खुशी मिलेगी जो तुम्हें यहां नहीं मिल सकी.

मगर मैं कभी नहीं यकीन करूंगी के तुम खुद को खत्म कर सकती हो. बाकी ईइश्वर है और तुम्हारे जान की कीमत आज नहीं तो कल वो जरूर चुकवाएंगे. सच्चे प्यार की कीमत जान देकर या किसी की जान लेकर नहीं चुकानी चाहिए.’ लंबा पोस्ट लिखकर Actress ने हाथ जोड़कर नमन किया और रोने वाले इमोजी भी बनाए. अंत में लिखा, खुश रहना जहां भी हो.

 
काजल राघवानी के पोस्ट में एक लाइन लिखी कि ‘सच्चे प्यार की कीमत जान देकर या लेकर नहीं चुकानी चाहिए..’

क्या इससे ये मान लिया जाए कि आकांक्षा ने अपनी कुर्बानी परबान चढ़ते प्यार की खातिर दी है. काजल के पोस्ट पर तमाम लोग लिख रहे हैं "Justice for Akanksha Dubey"..

 
काजल द्वारा आकांक्षा के लिए पोस्ट पर एक ने लिखा, दिखाई नहीं देता , पर शामिल ज़रूर होता है. हर ख़ुदकुशी करने वाले का कोई ना कोई कातिल ज़रूर होता है. लड़कियों हिम्मत रखो इतनी जल्दी हार नहीं मानते है बहुत लम्बी जिन्दगी है. जबकि एक ने कमेंट किया, हर हसता हुआ इंसान अंदर से बहुत कमजोर होता है आज ये बात साबित हो चुकी है.

 
यकीनन ये सच भी है कि आकांक्षा के लास्ट POST को देखकर कहीं से नहीं लगा कि आने वाले कुछ घंटों में खुद को खत्म कर लेंगी. Actress के प्यार को लेकर बात करें तो वे समर सिंह के काफी करीब बताई जाती हैं जिनके साथ उन्होंने कई वीडियो सॉन्ग भी किए थे.

 
आकांक्षा ने 14 फरवरी के दिन ही देसी स्टार को वैलेंटाइन विश कर अपने रिश्ते को जगजाहिर किया था. मौत के बाद Samar Singh ने निशब्द लिखकर एक पोस्ट डाला और आकांक्षा को श्रद्धांजलि दी. हालांकि, अब वे ट्रोल हो रहे हैं और सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें Actress की मौत के लिए जिम्मेवार मान रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now