logo

Anushka Sharma: इस गलती पर ट्रोल हुईं अनुष्का शर्मा , बाद में कहा- 'हां मुझसे गलती हो गई

Social Media: अनुष्का शर्मा को हाल ही में उनकी एक इंस्टा स्टोरी के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। जिसका जवाब देकर उन्होंने हेटर्स की बोलती बंद कर दी है।
 
Anushka Sharma: इस गलती पर ट्रोल हुईं अनुष्का शर्मा , बाद में कहा- 'हां मुझसे गलती हो गई

Haryana update: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा(Actress Anushka Sharma) और उनके पति विराट कोहली(Virat Kohli) इन दिनों खबरों में छाए हुए हैं। अपनी आने वाली फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' के लिए अनुष्का इन दिनों यूके(UK) में हैं। एक्ट्रेस जहां अपने क्रिकेटर वाले रोल के लिए ट्रेनिंग ले रही हैं तो वहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान(Afghanistan) के खिलाफ मैच में हीरो बनकर उभरे।

 

 

 

 

अनुष्का शर्मा ने किया बिस्किट का रिव्यू(Anushka Sharma reviews biscuits)

हुआ यह कि एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो शेयर की। जिसमें बॉक्स में तरह-तरह के बिस्किट नजर आ रहे थे। सबसे पहले अनुष्का ने जिम जैम बिस्किट को ट्राई किया, इसके बाद उन्होंने कमेंट बॉक्स में लिखा इसे 5 में से 2 अंक देना चाहूंगी, इससे बढ़िया स्वाद इंडिया में मिल जाएगा।

also read this news:

ट्रोल हुईं अनुष्का(Anushka got trolled)

फिर बारी आई रेक्टअंगुलर आकार के बिस्किट को चखने की, जिसे टेस्ट करने बाद ऐक्ट्रेस ने लिखा अगर आप इसे सिर्फ खाएंगे तो यह ओके ओके टाइप है लेकिन यॉर्कशायर टी के साथ यमम… मैं इससे 5 में से 3 नंबर दूंगी। इस पूरी पोस्ट में अनुष्का से जो गलती हुई वो यह कि उन्होंने बिस्किट की स्पेलिंग सही नहीं लिखी। उन्होंने biscuits की बजाए buiscuits लिख दिया। जब उन्हें अपनी स्टोरी पर रिप्लाई मिलने लगे तब अनुष्का को अपनी गलती का एहसास हुआ।

एक्ट्रेस ने मांगी माफी(The actress apologized)

इसके बाद अनुष्का ने एक और इंस्टा स्टोर डाली जिसमें उन्होंने लिखा, 'मेरी गलत स्पेलिंग से अगर किसी को बुरा लगा हो तो मैं उन सभी लोगों से माफी मांगना चाहूंगी, प्लीज मूव ऑन..'

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now