logo

Bipasha Basu Baby Name: बिपाशा बसु ने दिया बेबी एंजल को जन्म, जानिए क्या रखा है नाम?

Bipasha Basu Blessed with Baby Girl: इस कपल ने अपने पहली बच्चा का स्वागत किया है। बिपाशा बसु ने नन्ही सी बेटी को जन्म दिया है। बेटी के जन्म से ये स्टार कपल बेहद खुश है।
 
bipasha basu baby name
Bipasha Basu Daughter Name: बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर काफी समय से अपनी पहली प्रेग्नेंसी को लेकर छाए हुए थे। अब इस कपल ने अपने पहली बच्चा का स्वागत किया है। बिपाशा बसु ने नन्ही सी बेटी को जन्म दिया है। बेटी के जन्म से ये स्टार कपल बेहद खुश है। बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर को एक प्यारी सी बच्ची का आशीर्वाद मिला है।

Bipasha Basu Baby's Name

"Bipasha Basu ने रखा बेबी एंजल का नाम"

बिपाशा बसु ने कुछ देर पहले ही अपने Instagram पर एक फोटो शेयर की है जिसमे आप देख सकते हैं कि फोटो के ऊपर उन्होने अपनी लिटल एंजल का नाम लिखा है : देवी बसु सिंह ग्रोवर  "Devi Basu Singh Grover", और उसके साथ ही जन्म तिथि भी लिखी है : 12-11-2022 

इसके साथ ही उन्होने लिखा है "The physical manifestation of our love and blessings of "MA" is here now and she is divine" यानि "हमारे प्यार और माँ के आशीर्वाद की भौतिक अभिव्यक्ति अब यहां है और वह दिव्य है"

बिपाशा और कारण की शादी को हुए 6 साल

रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल शनिवार को एक बच्ची के माता-पिता बन गए हैं। बिपाशा और करण ने 2016 में शादी की थी। ऐसे में इस कपल के फैंस इनके बच्चे के लिए कहीं ज्यादा एक्साइटेड थे। शादी के 6 सालों बाद कपल ने अपने बच्चे के स्वागत किया है।

Read This : Siddhant Suryavashi: दिल का दौरा पड़ने की वजह से इन अभिनेताओं ने भी गंवाई जान

बिपाशा बसु ने अगस्त में अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी। तब से लेकर अब तक कई बार इस कपल ने ग्लैमरस पिक्चर्स शेयर की हैं। बिपाशा ने कई बार मेटरनिटी शूट कराया है, जिसकी तस्वीरें सामने आने पर उन्हें कई कॉम्पलिमेंट्स भी मिले। अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़े उन्होंने कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए।

कुछ महीनों पहले बिपाशा बसु ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वह और करण एक बेटी चाहते हैं। उनकी तमन्ना है कि उनके घर बेबी गर्ल का जन्म हो। उन्होंने कहा कि जब भी बच्चे पैदा करने की बात आती थी, तो वह और करण हमेशा इसके लिए पहले से ही तैयार रहते थे। उन्होंने कहा, 'करण और मैं शुरू से ही क्लियर थे हम बेबी चाहते हैं।'

click here to join our whatsapp group