logo

Bollywood: शहनाज गिल के रोमांटिक गाने को सुनकर,इमोशनल हुए फैंस

Social Media:एक्ट्रेस पूरी तरह से अपने करियर पर फोकस कर रही है। शहनाज कुछ दिनों से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सिंगिंग वीडियो शेयर कर रही है। फैंस को ये वीडियो काफी पसंद भी आ रहा है। लेकिन इसके साथ ही शहनाज को गाते देख फैंस को सिद्धार्थ की भी याद आ रही है। अब एकबार फिर एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसे देखकर फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं।
 
Bollywood: शहनाज गिल के रोमांटिक गाने को सुनकर,इमोशनल हुए फैंस 

Haryana update: बिग बॉस(Big Boss) से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली शहनाज गिल(Shahnaz Gill) सोशल मीडिया पर पूरी तरह एक्टिव हो गई है। शहनाज कुछ समय के लिए लाइमलाइट(limelight) से दूर थी। अपने सबसे करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला(Siddharth Shukla) को खोने के बाद शहनाज टूट गई थी।

 

 

 

शहनाज ने इंस्टाग्राम पर अपनी सिंगिंग वीडियो को शेयर किया है। शहनाज वीडियो में रुकुलप्रीत(rukulpreet) और सिद्धार्थ मल्होत्रा(Siddharth Malhotra) की फिल्म 'अय्यारी' का फेमस सांग 'मैनू इश्क तेरा ले डूबा' गाते नजर आ रही है। शहनाज की आवाज में ये गाना सुनने के बाद फैंस को और भी ज्यादा सुकुन मिल रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में शहनाज को गाते देख फैंस को सद्धार्थ शुक्ला की याद आ रही है।

also read this news:

ये एक रोमांटिक गाना है जिसे सुनने का बाद फैंस को लग रहा है शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला को महसूस करते हुए गा रही हैं। शहनाज जब कभी भी इस तरह के वीडियो शेयर करती हैं लोगों के जहन में सिद्धार्थ शुक्ला की यादें ताजा हो जाती हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद भी फैन इस हिट जोड़ी को भूला नहीं सके हैं। आज भी फैंस सिडनाज की इस खूबसूरत जोड़ी को भूल नहीं पाए हैं।
 


click here to join our whatsapp group