logo

Free Netflix: यदि आप भी चाहते है फ्री में Netflix और Amazon Prime पर फिल्में देखना, तो हम बताते है आपको एक बेहतरीन तरीका

Free Netflix & Amazon prime Membership:यदि आप भी नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो पर अपनी पसंद की फिलमें देखना चाहते है और वो भी फ्री में तो हम आपको बताते है एक बेहतरीन तरीका जिससे आप इन दोनो ऐप को बिलकुल फ्री में चला पाएगे। इसके बारे में हम आपको पुरी जानकारी निचे मिलेगी।

 
यदि आप भी चाहते है फ्री में Netflix और Amazon Prime पर फिल्में देखना, तो हम बताते है आपको एक बेहतरीन तरीका

Haryana Update: वेब सीरीज़ का ट्रेंड इतना बढ़ गया है कि अब लोग OTT का सब्सक्रिप्शन खरीद लेते हैं, और दिनभर फोन पर ही मनोरंजन करते हैं.

फिल्म इंडस्ट्री भी अब इसपर शिफ्ट हो रही है, और कई नई फिल्में सीधे OTT पर रिलीज़ की जा रही हैं. हालांकि कुछ पॉपुलर OTT सब्सक्रिप्शन के दाम  काफी ज़्यादा रखे गए हैं, और इस वजह से लोग उसे नहीं खरीद पाते हैं.

लेकिन अगर आपसे ये कहा जाए कि आप नेटफ्लिक्स, प्राइम का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में पा सकते हैं तो कैसे होगा आपका रिएक्शन?

जी हां आप नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम को एक्सेस मुफ्त में पा सकते हैं. इसके लिए आपको एयरटेल या जियो का पोस्टपेड प्लान लेना होगा.

इन दोनों कंपनियों के पोस्टपेड प्लान में ग्राहकों को नेटफ्लिक्स और प्राइम का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जाता है. आइए जानते हैं कौन से हैं वह प्लान जिसमें OTT सब्सक्रिप्शन दिया जाता है.

जियो के प्लान इस प्रकार है-

Jio का 699 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान Netflix, Amazon Prime वीडियो, जियोसिनेमा और JioTV के मुफ्त एक्सेस के साथ आता है. इस प्लान में अनलिमटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा, कुल 100GB डेटा और 100 SMS का फायदा दिया जाता है.

Jio वेबसाइट की ऑफिशियल लिस्टिंग के मुताबिक इस प्लान में परिवार के 3 सदस्यों को जोड़ा जा सकता है, और उनमें से प्रत्येक को अडिशनल 5GB डेटा मिलेगा.

एयरटेल के प्लान इस प्रकार है- 

OTT के लिए यूज़र्स एयरटेल का 1,199 रुपये का पोस्टपेड प्लान खरीद सकते हैं. इसमें बिना किसी अडिशनल कीमत के 6 महीने के लिए नेटफ्लिक्स का बेसिक मंथली सब्सक्रिप्शन और अमेज़न प्राइम मेंबरशिप मिलता है.

इसके अलावा इस प्लान में बिना किसी अडिशनल चार्ज के 1 साल के लिए डिज़्नी + हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन, हैंडसेट प्रोटेक्शन, एक्सस्ट्रीम मोबाइल पैक की मुफ्त सुविधा दी जाती है. इतना ही नहीं इसमें ग्राहकों को विंक प्रीमियम भी मिलता है.

इसमें 1 रेगुलर और 3 फैमिली ऐड ऑन प्लान मिलते हैं. ग्राहकों को इसमें अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का फायदा दिया जाता है. साथ ही इसमें 240GB मंथली डेटा भी मिलता है. इसमें हर दिन 100SM का फायदा भी पाया जा सकता है.

जानिए आखिर क्या है Amazon, Netflix के प्लान की कीमत?

भारत में, नेटफ्लिक्स मोबाइल प्लान 149 रुपये प्रति महीने से शुरू होता है, बेसिक प्लान के लिए 199 रुपये और स्टैंडर्ड प्लान के लिए 499 रुपये और प्रीमियम प्लान के लिए 649 रुपये की कीमत रखी गई है.

अमेज़न कुल चार प्राइम मेंबरशिप प्लान पेश करता है. इसके मंथली सब्सक्रिप्शन की कीमत कीमत 299 रुपये है और 3 महीने के लिए आपको 599 रुपये देने होते हैं.  इसके सालाना प्राइम मेंबरशिप (12 महीने) की कीमत 1,499 रुपये है.


click here to join our whatsapp group