logo

इधर Adipurush रिलीज हुई तो सिनेमाघरों में दर्शकों का लगा जमावड़ा

फिल्मी ज्ञान : आदिपुरुष की पहले दिन की कमाई ने बाकी फिल्मों के छुड़ा दिये छक्के, पढ़िये खबर 

 
इधर Adipurush रिलीस हुई और उधर सिनेमाघरों में दर्शकों का जमावड़ा लग गया 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update : आदिपुरुष जिसने रिलीस से पहले ही अपना बजट कवर कर लिया था । इसके रिलीस होते ही दर्शक इसकी ओर दौड़े चले गए ।

सिनेमाघरों की भीड़ देखने योग्य थी । 

सूत्रों की मानें तो पहले दिन की कमाई का आंकड़ा 90 करोड़ का होगा ।  

आदिपुरुष 5 भाषाओं में worldwide रिलीज  हुई है । यह एकेली हिन्दी में ही 50 करोड़ तक कमा लेगी यह उम्मीद की जा रही है । 

जैसी आशा थी पहले दिन पहले दिन ही फिल्म छा गई । सिनेमाघरों की सीटें खचाखच भर गई । दर्शकों को ट्रेलर की तरह फिल्म खूब पसंद आ रही है । 

कोरोना के बाद आई फिल्म "पठान " व 'केजीएफ 2' जो  ब्लॉकबस्टर गई थी इन दोनों के बाद परभास की यह फिल्म तीसरी धांशु ओपनर साबित हुई है । 

जहां फिल्म को हिंदी स्क्रीनिंग में 40  करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद है, जबकि दक्षिण की कमाई के साथ तेलुगु स्क्रीनिंग को जोड़ा जाता है, फिल्म की पहले दिन की कमाई 90 करोड़ रुपये और 112-114  करोड़ रुपये की कमाई है।

हिन्दी में फिल्म ने अच्छी कमाई की है इसके साथ ही साथ इसने तेलुगू में भी अच्छी फुर्ती दिखाई है । 

जहां आदिपुरुष सुर्खियां बटोर रही है है वहीं दूसरी ओर यह विवादों से भी घिरी हुई है ।

इस फिल्म में हनुमान व रावण के कैरक्टर का विरोध किया जा रहा है । यह फिल्म सुपर डुपर हिट जाएगी इसमे फिलहाल कोई शक नहीं है ।