logo

Hotstar भी Jio Cinema की राह पर चल रहा है , अब एप यूजर्स ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप और Asia cup भी फ्री में देख सकेगे

NEW UPDATE: Disney+ hotstar जो की एक OTT प्लेटफॉर्म है उसने शुक्रवार (9 जून) को एक अनाउंसमेंट कि है की यूजर्स ऐप पर एशिया कप 2023 और ICC मेंस क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैच Disney+ hotstar ऐप पर फ्री में देख सकेंगे।

 
Hotstar भी Jio Cinema की राह पर चल रहा है , अब एप यूजर्स ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप और Asia cup भी फ्री में देख सकेगे

HARYANA UPDATE: Hotstar भी अपनी व्यूअरशिप को बढ़ाने के लिए मुकेश अंबानी के jio Cinema के तरीके को आजमाने वाला है। ऐसा करके ये इंडिया में  जियो सिनेमा की ग्रोथ को चैलेंज करने जा रहा है। 2023 के IPL को jio Cinema ने सभी को फ्री में दिखाया था, एसा करके कंपनी को एक  रिकॉर्ड व्यूअरशिप मिली थी।

ऐसे में यूजर्स को मैच देखने के लिए सब्सक्रिप्शन की कोई जरूरत नहीं होगी-


Disney+ hotstar भी Jio Cinemaअब एशिया कप और वर्ल्ड कप के सभी मैच फ्री में दिखाकर रिकॉर्ड व्यूअरशिप हासिल करना चाहता है।

यूजर्स जो Disney+ hotstar ऐप यूज करते हैं, उन्हें Asia Cup और World Cup के सभी मैच देखने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी।

 

Asia Cup सितंबर में और वनडे World Cup अक्टूबर-नवंबर शुरू में शुरू होगे-

नए यूजर्स भी अपने मोबाइल फोन में Disney+ hotstar ऐप इंस्टॉल करके दोनों टूर्नामेंट्स के सभी मैचो को फ्री में देख सकती है । इनका मानना है कि 54 करोड़ से ज्यादा मोबाइल यूजर्स को इसका फायदा होन वाला है ।

इन मैचो में से एशिया कप सितंबर में और वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में शुरू होगे।

Disney+ hotstar के हेड ने बताया है की अब हमने दर्शकों को खुश किया-


Disney+ hotstar के हेड साजिथ शिवनंदन ने कहा है कि, 'भारत में तेजी से विकसित हो रही OTT इंडस्ट्री में सबसे आगे हमारी कंपनी है।

इसी के साथ दर्शकों के अनुभव को बढ़ाने के लिए हमने अभी तक बहुत से इनोवेशन किए हैं , ऐसा करके हमने विश्व भर में अपने दर्शकों को काफी खुश किया है।

अब से हम सभी यूजर्स के लिए Asia cup और ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को फ्री में देखने के लिए अवेलेबल करवा रहे हैं। हमें पुरा विश्वास है कि ऐसा करने रक कंपनी को ओवरऑल इको-सिस्टम को विकसित करने में मदद मिलेगी।'

 

IPL फाइनल में मिली थी Jio cinema को रिकॉर्ड व्यूअरशिप-


अभी लॉन्च की हुई नई स्ट्रीमिंग सर्विस जियो सिनेमा ऐप ने IPL 2023 के फाइनल में 3.2 करोड़ की रिकॉर्ड व्यूअरशिप हासिल कर ली थी।

जो की विश्व भर में लाइव स्ट्रीमिंग इवेंट का सबसे ज्यादा व्यूअरशिप हासिल करने वाला रिकॉर्ड है।

जैसा की आप सभी जानते है की IPL 2023 के फाइनल मैच में चेन्नई (CSK) ने गुजरात (GT) को 5 विकेट से हराकर पांचवीं बार IPL का टाइटल जीता था ।

लेकिन वहीं IPL के पिछले डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर Disney+ hotstar ने जुलाई 2019 के एक क्रिकेट मैच के जरीए एक साथ 2.5 करोड़ से भी ज्यादा दर्शकों को जोड़ा था। इस रिकॉर्ड को कई सालों तक कोई भी नहीं तोड़ पाया। यह मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड  के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल मुकाबला था।

IPL के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स को कंपनी ने 2.9 अरब डॉलर में हासिल किए थे -

IPL 2023 का ऑफिशियल स्ट्रीमिंग पार्टनर Jio Cineme App था। रिलायंस कंपनी के वायकॉम-18 ने 2023 से लेकर 2027 तक लगभग 2.9 अरब डॉलर (23 हजार 917 करोड़ रुपए) में IPL के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स को हासिल कर लिए थे, इससे पहले ये राइटस डिज्नी के पास थे।

Disney+ hotstar के पेड सब्सक्राइबर्स लगातार कम होते जा रहे है-

IPL के डिजिटल राइट्स हासिल करके अंबानी के मीडिया वेंचर ने Disney+ hotstar समेत अन्य कई कंपनियों को पीछे छोड़ दिया था। इसके बाद से भारत में Disney+ hotstar के पेड सब्सक्राइबर्स में लगातार कमी आती जा रही हैं।

jio Cinema ने इसी के साथ HBO और वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के भी राइट्स हासिल कर लिए है-

ग्लोबल मीडिया दिग्गज बनने की फिराक में है मुकेश अंबानी का ग्रुप रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड । इसी कारण रिलायंस ने कुछ दिनों पहले जियो सिनेमा ने HBO और वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी Inc के भी राइट्स को हासिल कर लिया हैं।

 इसी के बाद से jio Cinema ने कई कंटेंट के लिए चार्ज करना भी शुरू कर दिया है।

tags: ICC,Disney+ hotstar,OTT,IPL 2023,hotstar,jio Cinema,Asia Cup,World Cup


click here to join our whatsapp group