logo

Bigg Boss Unknown Facts: 6 महीने में 500 मजदूर मिलकर तैयार करते हैं बिग बॉस का घर, देखिए फ़ोटोज़

बिग बॉस 16 का आगाज बस होने ही वाला है। प्रोमो सामने आ चुका है और कंटेस्टेंट के नाम की अटकलों का दौर जारी है।
 
Bigg Boss Unknown Facts: 6 महीने में 500 मजदूर मिलकर तैयार करते हैं बिग बॉस का घर, देखिए फ़ोटोज़ 

Haryana update. Bigg Boss House Facts:वहीं इस रिपोर्ट में हम बिग बॉस (Bigg Boss) के घर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें आपको बताने जा रहे हैं। जो आप यकीनन नहीं जानते होंगे। 

 

bigg boss set look

 

 

बिग बॉस का घर हर साल नई थीम पर डिजाइन किया जाता है और इस बार खबर है कि घर को एक्वा थीम पर अनूठे अंदाज में तैयार किया गया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग बॉस के घर का डिजाइनर है कौन? खबरों की मानें तो हर सीजन ये जिम्मा इंटीरियर डिजाइनर विनीता और आर्ट डिजाइनर व उनके पति उमंग कुमार को दिया जाता है

 

ALso Read This News- Viral Video: 'भारत जोड़ो यात्रा' के लिए जबरन चंदा वसूली कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता की वीडियो वायरल, देखिए

 

 

विनीता और उमंग हर सीजन में मिलकर बिग बॉस के घर को डिजाइन करते  रहे हैं। वहीं ये घर इतनी आसानी से बनकर तैयार नहीं होता बल्कि 6 महीनों की दिन रात की मेहनत और 500-600 मजदूरों की मदद से इसे तैयार किया जाता है। जिसके बाद इस घर की रौनक देखते ही बनती है। 

bigg boss set

इस घर में रहने के खर्च की बात करें तो जब कंटेस्टेंट से ये घर गुलजार होता है तब इसमें एक दिन का बिजली-पानी-खाने का खर्चा लगभग 15-20 हजार तक आता है।

चूंकि ये 24 घंटे सातों दिन का खेल है लिहाजा इसके लिए लंबी चौड़ी यूनिट भी होती है जो 8-8 घंटे की शिफ्ट में काम करते हैं। 

Also Read This News- Viral Video: छोटी लड़की के ठुमकों ने रश्मिका मंदाना को बनाया अपना दीवाना, वायरल हुआ वीडियो


इस दौरान शिफ्ट में 250-300 क्रू मेंबर्स काम करते हैं जो अपनी पैनी नजर कंटेस्टेंट की हर हरकत पर रखते हैं। बिग बॉस के घर में 90 से ज्यादा कैमरों के जरिए नजर रखी जाती है। यानि किसी भी एंगल में कंटेस्टेंट का बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता है। 

bigg boss ka set kaise hota hai

क्या आप जानते हैं कि बिग बॉस का घर मुंबई में ही है वो भी फिल्मसिटी में। जी हां।।।शुरुआती कई सीजन तक बिग बॉस का ये घर लोनावला में था जो मुंबई से कुछ दूर था। लेकिन फिर इस घर को गोरेगांव और अब फिल्मसिटी में शिफ्ट कर दिया गया है। 

click here to join our whatsapp group