logo

Madhuri Dixit: मुंबई में खरीदा 48 करोड़ रुपए का सी-फेसिंग फ्लैट; 5,384 स्क्वायर फीट में फैला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Madhuri Dixit का ये घर 5,384 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है.इसके साथ ही इसमें 7 कार पार्किंग स्लॉट भी हैं.
 
Madhuri Dixit: मुंबई में खरीदा 48 करोड़ रुपए का सी-फेसिंग फ्लैट

Bollywood Updates: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित(Madhuri Dixit) और डॉ श्रीराम नेने(Dr. Shriram Nene) ने हाल ही में मुंबई के वर्ली इलाके में एक अपार्टमेंट खरीदा है.
उनके Flat की कीमत 48 करोड़ रुपए बताई जा रही है. Madhuri Dixit का ये फ्लैट 53वीं फ्लोर पर स्थित है, जिसे उन्होंने 90 हजार प्रति रुपए स्क्वायर के हिसाब से खरीदा है.
ऐसे में इसे अब तक की सबसे बड़ी डील बताया जा रहा है.उनके इस घर से समंदर का बेहद खूबसूरत नजारा दिखता है.

Madhuri Dixit Lives on Rent in this Society

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Madhuri Dixit का ये घर 5,384 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है.इसके साथ ही इसमें 7 कार पार्किंग स्लॉट भी हैं.
Madhuri Dixit कुछ महीनों पहले इसी सोसाइटी में रेंट पर शिफ्ट हुई थीं, जिसका किराया वो 12 लाख रुपए प्रति महीने दे रही हैं.

Madhuri Got Married in 1999

Madhuri ने 7 अक्टूबर 1999 को डॉ श्रीराम नेने से शादी की थी.दोनों के दो बेटे अरिन और रायन हैं. दोनों अभी पढ़ाई कर रहे हैं.
Madhuri शादी के कुछ सालों बाद तक अमेरिका में ही रहीं उसके बाद अपने पति और बच्चों के संग मुंबई में शिफ्ट हो गईं.शादी के बाद माधुरी ने कुछ समय तक ब्रेक लिया था.
इसके बाद 2007 में फिल्म 'आजा नचले' से उन्होंने वापसी की थी.माधुरी फिल्मों के अलावा कई डांस रियलिटी शोज भी जज कर चुकी हैं.

OTT debue with 'The Fame Game'

Madhuri ने 1984 में फिल्म 'अबोध' में काम कर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.लेकिन उन्हें असली सफलता 1988 में आई फिल्म 'तेजाब' से मिली,
'कोयला', 'अंजाम', 'हम आपके हैं कौन', 'साजन', 'हम तुम्हारे हैं सनम', 'दिल तेरा आशिक' और कई अन्य फिल्मों में दिखाई दीं.उन्होंने हाल ही में वेब-सीरीज 'द फेम गेम' के साथ अपना OTT debue किया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now