logo

The Kashmir Files की टीम से पीएम मोदी ने की मुलाकात, Film की तारीफ की

The Kashmir Files: विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘ द कश्मीर फाईल्स’ (The Kashmir Files)इन दिनो खूब चर्चा मे है । मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार स्टारर यह फिल्म कश्मीरी हिंदुओं पर भूए अत्याचार और जुल्म को दिखती है । वही एक बहुत बड़ी बात है की इस निर्माता अभिषेक अग्रवाल की पहली
 
The Kashmir Files की टीम से पीएम मोदी ने की मुलाकात, Film की तारीफ की

The Kashmir Files: विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘ द कश्मीर फाईल्स’ (The Kashmir Files)इन दिनो खूब चर्चा मे है । मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार स्टारर यह फिल्म कश्मीरी हिंदुओं पर भूए अत्याचार और जुल्म को दिखती है । वही एक बहुत बड़ी बात है की इस निर्माता अभिषेक अग्रवाल की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘ द कश्मीर फाईल्स ‘ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ मिली है ।

The Kashmir Files की टीम से पीएम मोदी ने की मुलाकात, Film की तारीफ की

प्रधानमंत्री मोदी ने निर्माताओं से कश्मीर में हुए हिंदुओं पर जुल्म को दर्शाने वाली इस फिल्म को बनाने की हिम्मत दिखाने पर उन सबको बधाई दी है। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, प्रोड्यूसर अभिषेक अगरवाल, और एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने प्रधानमंत्री से मुलाक़ात की । उन्हे इस फिल्म के लिए प्रधानमंत्री मोदी की और से खूब सारी बधाई भी मिली ।

Watch This: Video: The cute child fed up with the mother said – God give me a new mother

PM Modi met the team of The Kashmir Files, praised the film

फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने एक ट्वीट के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए उनके साथ टीम की फोटो शेयर करते हुए कहा की ” आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना एक सुखद अनुभव रहा। ‘ द कश्मीर फाईल्स ‘ के लिए उनका एग्रीसिएशन और अच्छे शब्द इस फिल्म को और भी ज्यादा खास बनाते है । इससे पहले कभी भी इतना गर्व महसूस नही हुआ जितना इस फिल्म को बनाकर महसूस कर रहा हूँ। धन्यवाद प्रधानमंत्री मोदी जी डाइरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने लिखा ” मैं बहुत खुश हु की अभिषेक ने भारत के इस चुनौती भरे सच को दिखाने की हिम्मत दिखाई ।

USA मे ” द कश्मीर फाईल्स ” की स्क्रीनिंग से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे भारत के प्रति बदलते दुनिया का नजरिया बेहद फायदेमंद साबित हुआ है “। बता दे की अम्रीका के टाइम्स स्कवेर मे एक स्क्रीन पर ‘ द कश्मीर फाईल्स ‘ का पोस्टर दिखाया गया ।

प्रधानमंत्री का एक फिल्म की सराहना करना अपने आप मे एक उपलब्धि है। फिल्म को 11 मार्च को सिनेमाघरों मे रिलीज किया गया है और दर्शको द्वारा इस फिल्म की बहुत तारीफ हो रही है । जब कश्मीरी हिंदुओं ने इस फिल्म को देखा तो वो अपने आँसू नहीं रोक पाये , और निर्माता के पैरो मे गिरकर उनका धन्यवाद किया की आपने कश्मीरी हिंदुओं पर हुए अत्याचार को दिखाने की हिम्मत दिखाई। इस फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल का कहना है की वे भविष्य मे ऐसी ही ओर सोची समझी फिल्मे बनाने वाले है ।

click here to join our whatsapp group