logo

Prabhas Video: करीबी की मौत पर खूब रोए प्रभास, हालत देख टूटा फैंस का दिल

दिग्गज एक्टर-पॉलिटीशियन कृष्णम राजू का 82 साल की उम्र में रविवार सुबह निधन हो गया. कृष्णम राजू के निधन पर पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं और अभिनेताओं ने उन्हें  दी.कृष्णम राजू सुपरस्टार प्रभास के चाचा थे.
 
Prabhas Video: करीबी की मौत पर खूब रोए प्रभास, हालत देख टूटा फैंस का दिल

Prabhas Crying Video: श्रद्धांजलि देने पहुंचे भतीजे प्रभास अपने आंसू नहीं रोक पाए. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसे देखकर प्रभास के फैन्स काफी दुखी हैं.

 

कृष्णम राजू को अंतिम विदाई देने उनके निवास पर तेलुगु इंडस्ट्री के कई लोग पहुंचे थे. प्रभास पहले इंटरव्यू में बता चुके हैं कि वह अपने अंकल के काफी करीब थे.

 

Also Read This News- Breaking News Updates: Gyanvapi केस में कोर्ट का फैसला, हिंदु पक्ष की होगी मांग पूरी

बेहद भावुक दिखे प्रभास

प्रभास के अंकल कृष्णम राजू का हैदराबाद के एक अस्पताल में रविवार सुबह निधन हो गया. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें कोरोना हुआ था जिसके बाद दिक्कतें बढ़ गई थीं. उनकी अंतिम यात्रा से प्रभास का एक वीडियो वायरल है.


 

इसमें वह रोते और आंसू पोछते दिखाई दे रहे हैं. उनके वीडियो पर कई फैन्स ने दिल टूटने और रोने वाले इमोजी बनाए हैं. साथ ही प्रभाष को स्ट्रॉन्ग रहने के लिए लिखा है. अपने हीरो को रोता देख कई फैन्स परेशान हैं. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हैं जिनमें एक्टर चिरंजीवी प्रभास को ढांढस बंधाते दिख रहे हैं.

Also Read This News- Brezza जैसी कईं गाडियों के बाद अब इस नई SUV पर दांव लगा रही Maruti, देखिए फोटो


एक्टिंग के बाद राजनीति
कृष्णम राजू 1970, 80 के दशक के काफी पॉप्युलर एक्टर रहे हैं. एक्टिंग करियर के बाद वह राजनीति में आ गए थे. प्रभास कृष्णम राजू के दिवंगत छोटे भाई उप्पलापति सूर्यनारायण राजू के बेटे हैं.

प्रभास अपने चाचा के साथ 2009 में फिल्म बिल्ला में काम कर चुके हैं. पिता के निधन के बाद प्रभास अपने चाचा के काफी करीब थे. 2010 में प्रभास के पिता का निधन हुआ था. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now