logo

Urfi Javed: बिग बॉस 16 पर इस तरह निकाला उर्फी ने अपना गुस्सा, इन दो एक्ट्रेस पर भड़क उठी फैशन डीवा

कम ही लोग होते हैं जो अपनी बात को बेबाकी से दुनिया के सामने रखने की हिम्मत रखते हैं। फैशन डीवा उर्फी जावेद (Urfi Javed) उन्हीं हस्तियों में से एक हैं जो सही के लिए बोलना जानती हैं।
 
 Urfi Javed: बिग बॉस 16 पर इस तरह निकाला उर्फी ने अपना गुस्सा, इन दो एक्ट्रेस पर भड़क उठी फैशन डीवा

Urfi Javed Slams Bigg Boss 16 Contestant:

 

आपको बता दें कि 'बिग बॉस' के 16वें (Bigg Boss 16) सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में कई लोग सलमान खान (Salman Khan) के शो में साजिद खान (Sajid Khan) की एंट्री से नाराज हैं।

 

दरअसल, साजिद पर सलोनी चोपड़ा, जिया खान, अहाना कुमरा जैसी कई एक्ट्रेसेस के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था। वहीं, मंदाना करीमी ने भी इसी वजह से बॉलीवुड में काम करना छोड़ा।

हालांकि, शहनाज गिल (Shahnaz Gill) और कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) जैसे जानें-मानें चेहरे MeToo आरोपी और फिल्म मेकर साजिद खान के समर्थन में हैं। ऐसे में उर्फी ने शहनाज और कश्मीरा पर अपना गुस्सा निकाला है। 

साजिद की वजह से हो रहा बवाल

'बिग बॉस 16' में साजिद खान की मौजूदगी पर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई लोग तो शो को बायकॉट करने की भी मांग कर रहे हैं।

हाल ही में इस मामले में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह ने अपनी चुप्पी तोड़ी और अपने ट्विटर हैंडल पर साजिद खान का समर्थन किया।

दूसरी ओर, शहनाज गिल ने भी डायरेक्टर को शुभकामनाएं देते हुए उनके लिए एक वीडियो क्लिप भेजा। 

उर्फी ने निकाला शहनाज पर गुस्सा

Kashmira Shah And Shehnaz Gill


अब उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'बिग बॉस आप ऐसा क्यों करेंगे? जब आप ऐसे लोगों को सपोर्ट करते हैं, तो आप सच में आप उन्हें बता रहे हैं कि उन्होंने जो किया है वो ठीक है।

इन लोगों को ये जानने की जरूरत है कि इनका व्यवहार ठीक नहीं है।' उर्फी ने आगे कहा, 'यौन शिकारियों के साथ काम करना बंद करो! ये विवाद का कारण नहीं है लेकिन ये शर्मनाक है!

साजिद खान ने जो किया उसके लिए कभी माफी नहीं मांगी! सोचिए कि जिन लड़कियों को उसने प्रताड़ित किया, वो क्या महसूस कर रही होंगी?

भले ही आप कई लड़कियों को परेशान करते हैं लेकिन फिर भी आप इंडिया के सबसे बड़े शो का हिस्सा बन रहे हैं। इनका समर्थन करना बंद करें'।

वहीं, एक और स्टोरी में उर्फी ने ये भी अनाउंस किया कि अगर उन्हें साजिद खान के साथ 'बिग बॉस 16' में बुलाया जाता तो वो शो का हिस्सा कभी नहीं बनतीं'।

इसके अलावा उर्फी ने शहनाज और कश्मीरा शाह का नाम लेते हुए आगे लिखा- 'अगर शहनाज गिल और कश्मीरा शाह जैसी महिलाएं एक यौन शिकारी का समर्थन करने के लिए आजाद हैं तो मैं भी उन दोनों की बुराई करने के लिए स्वतंत्र हूं।'
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now