logo

Urfi Javed को Paras Kalnawat पर फिर आया प्‍यार? इंस्‍टाग्राम पर खुलेआम किया इजहार

बोल्ड एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed bold), जो अपने बेहद हॉट अंदाज और अतरंगी फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं, एक समय में अनुपमा (Anupamaa) शो में 'समर' का किरदार निभाने वाले एक्टर पारस कलनावत (Paras Kalnawat) को डेट कर रही थीं।
 
Urfi Javed को Paras Kalnawat पर फिर आया प्‍यार? इंस्‍टाग्राम पर खुलेआम किया इजहार

Urfi Javed Paras Kalnawat Relationship: वैसे तो उर्फी और पारस के ब्रेकअप को सालों हो गए लेकिन हाल-फिलहाल में दोनों एक दूसरे के टच में हैं और सोशल मीडिया पर कई बार दोनों एक्टर्स ने इंटरैक्ट भी किया है।

 

 

बता दें कि अब ऐसा लग रहा है कि उर्फी दोबारा पारस कलनावत के प्यार में पड़ गई हैं। उर्फी ने पारस के लिए खुलेआम, इंस्टाग्राम पर अपने प्यार का इजहार किया है।। 

 

 

Urfi Javed को Paras Kalnawat पर फिर आया प्‍यार?

उर्फी जावेद, जिन्होंने हाल ही में अपना नया म्यूजिक वीडियो, 'हाये हाये यह मजबूरी' (Haye Haye yeh Majboori Urfi Javed) रिलीज किया, उसी के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं।

बता दें कि 12 अक्टूबर, 2022 की रात को उर्फी ने अपना प्री-बर्थडे सेलीब्रेट किया जिसकी तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रही हैं।

ऐसा ही एक वीडियो उनके एक्स बॉयफ्रेंड, पारस कलनावत (Urfi Javed ex boyfriend Paras Kalnawat) ने शेयर किया है जिसको कुछ इस अंदाज में उर्फी ने रीशेयर किया है कि ऐसा लग रहा है कि हसीना एक बार फिर पारस के प्यार में पड़ गई हैं। 


इंस्‍टाग्राम पर खुलेआम किया इजहार

बता दें कि पारस कलनावत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो बनाकर डाला है जिसमें उर्फी नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उर्फी रो रही हैं क्योंकि सभी जिस तरह उनके बर्थडे को मना रहे हैं, वो इमोशनल हो गईं।

urfi javed

इस वीडियो को शेयर करके पारस ने प्यार से लिखा कि कोई ऐसे रोता है क्या।। पारस ने यह भी कहा कि ये तो प्री बर्थडे है, वो उन्हें उनके जन्मदिन यानी 15 अक्टूबर को भी विश करेंगे। 


इस वीडियो को रीशेयर करके उर्फी जावेद ने सिर्फ एक लाइन लिखी है और ये एक लाइन ही काफी है, उनकी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए। वीडियो अपनी स्टोरी पर शेयर करके उर्फी ने लिखा है, 'लव यू पारस' और साथ में एक दिल वाला इमोजी भी ऐड किया है। 

Urfi Javed, Paras Kalnawat, Urfi Javed in love with Paras Kalnawat, Urfi Javed Paras Kalnawat, Urfi Javed in love with Paras Kalnawat again, Urfi Paras in love, Urfi confesses love for Paras, Urfi still loves Paras, Urfi Paras, Urfi says Love you Paras, Urfi Paras still in love, Urfi Paras relationship, Urfi ex boyfriend, Urfi boyfriend, Urfi javed ex boyfriend, Urfi Javed boyfriend, Urfi Javed Paras Kalnawat relationship, Paras Kalnawat anupamaa Paras Kalnawat Anupamaa leave, उर्फी जावेद, उर्फी जावेद रिलेशनशिप, उर्फी जावेद पारस कलनावत, पारस कलनावत, उर्फी जावेद पारस से प्यार करती हैं, उर्फी ने पारस के लिए किया प्यार का इजहार 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now