logo

Urfi Javed ने दिखाया अब तक का सबसे Bold Look, फ़ोटोज़ देख फैन्स शर्म से पानी-पानी

उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने हर लुक से फैन्स और Social Media Users को चौंका देती हैं। Actress ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Urfi Javed Instagram) पर अपना Latest Look  शेयर कर दिया है जिसको देखकर फैन्स शर्म से लाल हो गए हैं।
 
Urfi Javed ने दिखाया अब तक का सबसे Bold Look, फ़ोटोज़ देख फैन्स शर्म से पानी-पानी 

Haryana Update. Urfi Javed Boldest Look: बता दें कि कई फैन्स इस लुक को Urfi का अब तक का सबसे Bold look  बता रहे हैं। Urfi के Look वाले Video की शुरुआत उनके Backless पोज से होती है जिसके बाद जब वो मुड़ती हैं तो दिखता है कि अपनी इज्जत ढकने के लिए हसीना ने सिर्फ लाल ग्लिटर का इस्तेमाल किया है।

 

 

Urfi Javed ने दिखाया अब तक का सबसे बोल्ड लुक

 

Urfi Javed ने जो वीडियो (Urfi Javed Video) पोस्ट की है, वो उनके बैकलेस पोज से शुरू होती है। बैकलेस और ब्रालेस लुक को देखकर ही फैन्स चौंक जाते हैं लेकिन जब वीडियो आगे बढ़ता है तो लोग और भी ज्यादा दंग रह जाते हैं। उर्फी के Inner Wear तो नजर आ ही रहे हैं, साथ में, अपनी इज्जत को ढकने के लिए Urfi ने सिर्फ लाल रंग के ग्लिटर का इस्तेमाल किया है।  


सिर्फ ग्लिटर से ढकी Urfi ने इज्जत

बता दें कि उर्फी जब वीडियो में कैमरे को फेस करती हैं तो लोगों को दिखता है कि ऊपर उर्फी ने कुछ नहीं पहना है। उनके ब्रेस्ट्स सिर्फ लाल रंग के ग्लिटर यानी चमकीले पाउडर से ढके हुए हैं।

इतना ही नहीं, नीचे भी उर्फी ने एक लूज सा सैटिन का कपड़ा लपेटा हुआ है, जो उनके एक ही पैर को ढक रहा है। इसकी वजह से उनका इनर वेयर भी नजर आ रहा है।


उर्फी के इस लुक ने फैन्स को चौंका दिया है और सभी उर्फी की फैशन चॉइस देख सकते में आ गए हैं।     

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now