logo

Loan Apps: कर्ज लेना पड़ सकता है भारी,एक क्लिक में ठग कर देते हैं एकाउंट खाली

Delhi News: अगर आप कर्ज लेने के लिये गूगल प्ले स्टोर से या ऐप स्टोर से Loan Apps डाउनलोड करने की सोच रहे हैं तो जरा संभल जाएं. क्योंकि यह आपको भारी पड़ सकता है.
 
Loan Apps: कर्ज लेना पड़ सकता है भारी,एक क्लिक में ठग कर देते हैं एकाउंट खाली

Haryana Update: आसान लोन देने का प्रलोभन देने वाले ये ऐप्स, कर्ज देने की बजाय यूजर के एकाउंट से ही पैसे उड़ा लेते हैं. बढ़ी हुई कनेक्टिविटी ने यूजर्स के लिए अपने प्रियजनों के साथ जुड़ना और बातें करना आसान कर दिया है. लेकिन इसने फ्रॉड का खतरा भी बढ़ा दिया है.

 

 

 

 

खासकर ऐसे स्मार्टफोन यूजर्स, जिन्होंने हाल ही में स्मार्टफोन का इस्तेमाल शुरू किया है और अपने पर्सनल डेटा को संभालकर कैसे रखना है, यह नहीं जानते हैं. ऐसे यूजर्स, बहुत आसानी से फ्रॉड का शिकार बन रहे हैं. हाल ही में केरल में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें स्मार्टफोन यूजर्स को ठगने के लिए फर्जी लोन ऐप का इस्तेमाल किया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार, केरल के मुलंथुरुथी और पंबाकुडा के मूल निवासियों को फेक लोन ऋण ऐप से 3.6 लाख रुपये और 1 लाख रुपये की चपत लगी है. रिपोर्ट के अनुसार, जालसाजों ने राशि जमा करने से पहले उनकी पहचान सत्यापित करने के लिए विवरण प्राप्त करने के एवज में यूजर्स को बुलाया. उन्होंने यूजर्स को मिले ओटीपी भी मांगे. एक बार जब यूजर्स ने ओटीपी साझा किया, तो उन्हें बताई गई राशि से लूट लिया गया.

Agriculture: प्राकृतिक खेती से कमाएं पांच लाख सालाना, अनिल कुमार

लोकल पुलिस ने लूट की राशि रिकवर कर ली है. पुलिस ने पाया कि चुराए हुए पैसों का इस्तेमाल फ्रॉडर ने गिफ्ट कार्ड खरीदने में खर्च किया है और यहीं से पुलिसे इन्हें पकड़ लिया.

कोच्चि में भी कुछ ऐसा ही मामला देखने को आया, जिसमें 25 साल की महिला की ओर से शिकायत दर्ज की गई. महिला ने बताया कि लोन रीपेमेंट की तारीख नजदीक आते ही उसे धमकी भरे और अपशब्द वाले फोन आने लगते हैं. यहां तक कि उसे यह धमकी भी मिलने लगी कि उसकी तस्वीर में बदलाव कर रिश्तेदारों और दोस्तों के फोन पर भेज दिया जाएगा. यह तब हुआ जब वह कर्ज की पूरी रकम देने को तैयार थी.

Indian Railways Says No Service Charge: प्रीमियम ट्रेनों में लगने वाला सर्विस चार्ज खत्‍म; अब मौजूदा दरों पर मिलेगा चाय-पानी

Tara Rupee loan app

उसने स्मॉल क्रेडिट Tara Rupee loan app से कर्ज लिया था. अब, स्थानीय पुलिस ने 'यौन रंगीन टिप्पणी करने के लिए आईपीसी धारा 354 ए (1) (iv) के तहत मामला दर्ज किया है, आपराधिक धमकी के लिए 506 और एक महिला की मोडेस्टी का अपमान करने के लिए 509 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के लिए मामला दर्ज किया है. पुलिस के पास आने वाली यह पहली शिकायत नहीं थी. इससे पहले 7 महिलाओं ने ऐसी ही शिकायत दर्ज कराई थी.


 

ऐसे स्कीम से कैसे बचें 
ऐसे फ्रॉड से बचने का सबसे बढ़िया तरीका ये है कि आप किसी ऐप से लोन ना लें. इसके अलावा स्मार्टफोन यूजर्स को अपने संवेदनशील डेटा जैसे फोटो गैलरी और कॉन्टैक्ट्स तक ऐप्स को एक्सेस देने से भी बचना चाहिए. स्मार्टफोन यूजर्स को प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से किसी भी ऐप को डाउनलोड करने या इस्तेमाल करने से पहले ऐप रिव्यू और डेवलपर डिटेल्स भी देख लेनी चाहिए.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now