logo

Worlds Most Expensive Drug. दुनिया की सबसे महंगी दवा कौन सी है और किस बीमारी मे इसका प्रयोग होता है, जानिए

Worlds Most Expensive Drug. Which is the world's most expensive medicine and in which disease it is used, know

 
Zolgensma Drug

Worlds Most Expensive Drug: दुनिया में बीमारियों की कमी नहीं है.एक से बढ़ के एक जानलेवा बीमारियां मौजूद हैं. ​इनमें से ज्यादातर बीमारियों से बचाव और इलाज के उपाय हमारे पास मौजूद हैं. हालांकि कुछ बीमारियां लाइलाज भी हैं तो कुछ बीमारियों का इलाज बहुत ही महंगा है. यानी उस मर्ज की दवा मौजूद भी हों तो उसका इलाज कराना सबके बस की बात नहीं होती. क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे महंगी दवा कौन-सी है?

Zolgensma Drug

 

क्या आप यह जानते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी दवा किस बीमारी के इलाज में इस्तेमाल की जाती है? दरअसल ये सवाल तब सामने आए, जब इंग्लैंड में एक साल के बेबी एडवर्ड को एक जटिल बीमारी होने के बारे में पता चला. वह बेबी एसएमए (SMA Disease) यानी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी की बीमारी से ग्रसित है.

Sma Dicease

 

स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी से ग्रसित उस बच्ची की इलाज के लिए जो दवा है, वह दुनिया की सबसे महंगी दवा कही जाती है. उस दवा का नाम है, ज़ोलगेज़्मा (Zolgensma Drug). एक साल के बेबी एडवर्ड को यही दवा दी जा रही है. यह दरअसल जीन थेरेपी होती है. अब जानते हैं क्या होती है यह बीमारी.

SMA बीमारी में मांसपेशियों की ग्रोथ के लिए जरूरी प्रोटीन की कमी हो जाती है. इस बीमारी से ग्रसित मरीज का चलना-फिरना सब बंद हो जाता है. वह ना तो ठीक से बैठ सकता है और ना ही खड़ा हो पाता है. ऐसे मरीजों के इलाज में ज़ोल्गेज़्मा दवा काफी क्रांतिकारी दवा मानी जाती है.

Zolgensma Drug

मेडिकल साइंस ने ज़ोल्गेज़्मा के तौर पर जीन थेरेपी के रूप में नया करिश्मा किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दवा की कीमत 1.79 मिलियन पाउंड यानी करीब 18 करोड़ रुपये है. इसे दुनिया की सबसे महंगी दवा माना जाता है. यह दवा जब एडवर्ड को दी गई तो वह काफी हद तक ठीक हो गया.


click here to join our whatsapp group