logo

आखिर क्यों इतने धनवान होने के बाद भी मुग़ल रह गए अनपढ़, जानिए अनसुने किस्से !

Mughal history: मुगल बादशाह अकबर बेशक अनपढ़ रहे, लेकिन अपने कार्यकाल में विद्वानों, लेखकों और किसी खास क्षेत्र में मुकाम बनाने वाले लोगों का सम्मान किया. जानिए अकबर की दिलचस्प बातें...
 
आखिर क्यों इतने धनवान होने के बाद भी मुग़ल रह गए अनपढ़, जानिए अनसुने किस्से !

Mughal history: मुगल बादशाह अकबर बेशक अनपढ़ रहे, लेकिन अपने कार्यकाल में विद्वानों, लेखकों और किसी खास क्षेत्र में मुकाम बनाने वाले लोगों का सम्मान किया. उन्हें अपने दरबार के नवरत्नों में जगह दी और कई अहम पदों पर नियुक्त भी किया. दिलचस्प बात यह भी है कि मुगलों में बादशाहों को अरबी, उर्दू और फारसी समेत कई भाषाओं की जानकारी रही है. ऐसे में अकबर का अनपढ़ होना चौंकाता है.

Super tips! कार डैशबोर्ड का 1,2,3 बटन है बड़े काम की चीज, आपको दिखा देगा अंधेरे में भी रास्ता !


अकबर क्यों अनपढ़ रह गए, इसकी भी एक वजह है. कई इतिहासकारों ने इसकी वजह का जिक्र अपनी किताबों में किया है.

इसलिए रह गए अनपढ़
इतिहासकार एंड्रे विंक लिखते हैं कि शहजादे अकबर को शिक्षित करने की कई कोशिशें की गईं. लम्बे समय तक चली कोशिशों के बाद कई शिक्षक अकबर को शिक्षित करने में फेल हो गए.(Mughal history) बचपन में अकबर का यह हाल देखकर पिता हुमायूं ने उन्हें दूसरे देश तक भेजा, लेकिन कोई हल नहीं निकला.


अकबर दूसरे शहजादों की तरह न तो पढ़ना सीख पाए और न लिखना. लगातार असफलता मिलने के बाद हुमायूं ने इन्हें भारतीय सभ्यता और रीति-रिवाज की शिक्षा दिलवानी शुरू की. उन्हें कला और संस्कृति की जानकारी दी जाने लगी.(Mughal history) इतना ही नहीं, उन्हें लकड़ी की कारीगरी सिखाई. इसके अलावा मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग और सैन्य अभियानों में शामिल किया जाने लगा ताकि वो सेना की कमान संभाल सकें.

कई इतिहासकरों ने इसकी वजह एक विकार को बताया, जिसे डिस्लेक्सिया कहा जाता है. यह ऐसी बीमारी होती है जिसमें बच्चा अक्षरों को पहचान नहीं पाता. नतीजा, सीधेतौर पर उसकी पढ़ाई प्रभावित होती है. इस पर रिसर्च करने वाली इतिहासकार एलेन का भी यही कहना था कि बादशाह की बीमारी ही पढ़ाई-लिखाई में बाधा बनी थी.

 कई शिक्षकों को हटाया
अकबर की शिक्षा को लेकर कई ज्योतिषों ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी. यही वजह रही है कि जब अकबर की उम्र 4 साल और 4 महीने की थी तभी हुमायूं ने उनके लिए शिक्षक की ड्यूटी लगा दी थी.(Mughal history) मुल्लाजादा मुल्ला असमुद्दीन ही अकबर का पहला शिक्षक था. लेकिन असमुद्दीन की कई कोशिशों के बावजूद अकबर पढ़ना-लिखना नहीं सीख पाए.

हुमायूं इस बात से खफा हुए और असमुद्दीन को हटाकर दूसरे शिक्षक की नियुक्ति की, लेकिन अकबर में हालात में सुधार नहीं हुआ. नतीजा, कई शिक्षक बदलते रहे. (Mughal history)फिर हुमायूं न अकबर को भारतीय सभ्यता और कल्चर की जानकारी दिलवानी शुरू की.

10 हजार रुपये से कम में मिल रहा है ये शानदार मॉडल स्मार्टफोन, Dolby स्पीकर से लेकर टाईप-सी पोर्ट तक मिलेगा !