logo

Success Story: IAS बनने के लिए बच्चे से दूर रहीं अनु कुमारी, नौकरी के 9 साल बाद दी UPSC परीक्षा

IAS Anu Kumari Age: आईएएस अनु कुमारी का जन्म 18 नवंबर 1986 को हरियाणा के सोनीपत में एक हिंदू जाट परिवार में हुआ था (IAS Anu Kumari Birthday)।
 
 
Success Story: IAS बनने के लिए बच्चे से दूर रहीं अनु कुमारी, नौकरी के 9 साल बाद दी UPSC परीक्षा

उनके पिता का नाम बलजीत सिंह और मां का संतरो देवी है। अनु कुमारी की एक छोटी बहन और दो भाई भी हैं (IAS Anu Kumari Family)।

 

अनु कुमारी अपनी पढ़ाई-लिखाई को लेकर काफी गंभीर थीं। उन्होंने अच्छे संस्थानों से उच्च शिक्षा हासिल की है।

 

 

 
IAS Anu Kumari Education: (अपने भाई के साथ आईएएस अनु कुमारी) आईएएस अनु कुमारी ने सोनीपत के शिव शिक्षा सदन से शुरुआती पढ़ाई की है।

 

Also Read This News- Breaking News: जमीन से की गई फायरिंग से विमान में बैठे यात्री को लगी गोली, पढ़े पूरी खबर

उसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज (Hindu College, DU) से फिजिक्स में बीएससी ऑनर्स की डिग्री हासिल की।

पढ़ाई का उनका सफर यहीं नहीं थमा। ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के बाद उन्होंने आईएमटी नागपुर (IMT, Nagpur) से एमबीए किया।

 
IAS Anu Kumari Husband: आईएएस अनु कुमारी एमबीए करने के बाद मुंबई में स्थित ICICI बैंक की ब्रांच में नौकरी करने लगी थीं। साल 2012 में गुरुग्राम के बिजनेसमैन वरुण दहिया से उनकी शादी हो गई थी।

Also Read This News- Breaking News: जागरण में हनुमान जी का रोल कर रहे शख्स की मौत, जानिए पूरा मामला

शादी के बाद अनु भी गुरुग्राम शिफ्ट हो गई थीं। लगभग 9 सालों तक नौकरी करने के बाद अनु ने प्रशासनिक सेवा की तैयारी शुरू की थी।

साल 2016 में वह पहली बार परीक्षा में शामिल हुई थीं। तब उनके बड़े भाई ने उनकी जानकारी के बगैर यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) का फॉर्म भर दिया था।

 
IAS Anu Kumari Rank: सरकारी नौकरी की परीक्षा की तैयारी के दौरान अनु कुमारी का बेटा सिर्फ 4 साल का था। उसके साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर पाना मुश्किल था।

इसलिए उन्होंने दो सालों के लिए अपने बेटे को खुद से दूर अपनी मां के पास भेज दिया था। साल 2017 में अनु कुमारी ने अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी।

इसमें उन्होंने दूसरी रैंक हासिल की थी। अनु फिलहाल केरल कैडर में तैनात हैं (IAS Anu Kumari Current Posting)।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now