logo

Car Tips alert: पेट्रोल और डीजल हो गई कंफ्यूजन तो होगा बड़ा नुकसान

Car Tips alert: If petrol and diesel become confused then there will be big loss

 
Car Tips alert: पेट्रोल और डीजल हो गई कंफ्यूजन तो होगा बड़ा नुकसान

Haryana Update: अगर आपकी गाड़ी में कभी गलती से गलत फ्यूल (wrong fuel) पड़ जाता है तो इग्निशन को बिल्कुल भी ऑन न करें और सबसे पहले रोड असिस्टेंस सर्विस (Assistance Service) को कॉल करें

 

 

 

 

Wrong Fuel In Car:

अगर आप कोई वाहन चलाते हैं तो यहां आपके लिए बहुत काम की खबर है| क्या आपको पता है कि यदि कभी गलती से आपकी गाड़ी में गलत ईंधन यानी पेट्रोल इंजन में डीजल या डीजल इंजन में पेट्रोल (Diesel in a petrol engine or Petrol in a diesel engine) भर दिया जाए तो आपकी गाड़ी का क्या हाल होगा? यह दोनों स्थिति आपके लिए एक बड़ी समस्या पैदा कर सकती है| यह गलती अक्सर पंप पर तेल भरने वाले की होती है, जो जल्दबाजी में फ्यूल टैंक में गलत तेल भर देते हैं| लेकिन ऐसा होने पर यदि आपने ध्यान न दिया तो आपकी गाड़ी को बड़ा नुकसान पहुंच सकता है और आपको गाड़ी का इंजन सीज या खराब भी हो सकता है| यदि आपके साथ भी कभी ऐसी ही स्थिति बन जाए तो आपको पता होना चाहिए कि ऐसे समय में क्या करना है| तो आइए जानते हैं क्या होता है गलत फ्यूल भरने का नुकसान और ऐसा हो जाने पर कैसे गाड़ी के इंजन को खराब होने से बचाया जा सकता है|

related news

गलत फ्यूल डालने से क्या होगा-What happens if you put in the wrong fuel?

यदि कभी बिना आपकी जानकारी के गलती से गाड़ी में गलत ईंधन भर दिया गया है और आप अपनी गाड़ी को स्टार्ट करके चलाने लगते हैं तो यहां स्थिति बहुत गंभीर बन जाती है क्योंकि इससे गाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त या पूरी तरह खराब भी हो सकता है| जिसे ठीक कराने के लिए आपको मोटी धनराशि खर्च करनी पड़ सकती है| क्योंकि गाड़ी का इंजन ही उसका सबसे महंगा पार्ट होता है| यदि आपकी गाड़ी में पेट्रोल की जगह डीजल या डीजल की जगह पेट्रोल भरा है तो ऐसे में आपको गाड़ी को बिल्कुल भी स्टार्ट करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए|

क्या करें कि इंजन खराब न हो-What to do so that the engine does not break?

अगर आपकी गाड़ी में कभी गलती से ऐसा हो जाता है तो इग्निशन को बिल्कुल भी ऑन न करें और सबसे पहले रोड असिस्टेंस सर्विस को कॉल करें| ये लोग आपकी गाड़ी को उठाकर कम्पनी के सर्विस सेंटर तक पहुंचा देंगे| फिर आपको यहां सर्विस मैकेनिक्स को पूरी स्थिति के बारे में बताना पड़ेगा| ये लोग आपकी गाड़ी को ईंधन टंकी को पूरी तरह से खाली करके इसकी ठीक से सफाई कर देंगे| इसके बाद आप गाड़ी में सही तेल भरवाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं|

related news

Mahindra Bolero: महिंद्रा ने नए अवतार में उतारी नई Bolero,जानिए क्या होगी खासियत?

can petrol car run on diesel
diesel in petrol car symptoms
diesel in petrol car repair cost
wrong fuel in car insurance claim
5 litres of diesel in a petrol car
how to improve car mileage petrol
what happens when petrol is used in diesel engine
can petrol car run on diesel
diesel in petrol car symptoms
how far can you drive with diesel in a petrol car
diesel in petrol car repair cost
wrong fuel in car insurance claim
5 litres of diesel in a petrol car
how to improve car mileage petrol


click here to join our whatsapp group