logo

प्रॉपर्टी पर लोन कैसे लें ? कोनसे डाक्यूमेंट्स से लोन ले सकते हैं ?

Property loan knowledge: दोस्तों कभी-कभी ऐसा होता है कि हमें पैसे की जरूरत आन पड़ती है। लेकिन हमारे पास इतने पैसे नहीं होते हैं। इसमें लोन एक बेहतर आप्शन है...
 
प्रॉपर्टी पर लोन कैसे लें ? कोनसे डाक्यूमेंट्स से लोन ले सकते हैं ?

Property loan knowledge: दोस्तों कभी-कभी ऐसा होता है कि हमें पैसे की जरूरत आन पड़ती है। लेकिन हमारे पास इतने पैसे नहीं होते हैं। तो हमें अपने किसी परिवार के सदस्य अथवा मित्रगण से उधार पैसे लेने पड़ जाते हैं। लेकिन कभी-कभी हमारे परिवार या मित्रगण भी सहायता करने की स्थिति में नहीं होते हैं। तो फिर हमें पैसों का इंतजाम कहीं और से करना पड़ता है।

12वीं पास उम्मीदवारों की हुई मौज, SSC की तरफ निकली बम्पर भर्ती !

अपना बिजनेस शुरू करने, बिजनेस को आगे बढ़ाने, घर बनवाने जैसी आम जरूरत के लिए लोन लिया जाता है। यदि आपके पास कोई प्रॉपर्टी है। तो आपको बड़ी आसानी से लोन मिल सकता है।(Property loan knowledge) आप अपनी प्रॉपर्टी को किसी बैंक अथवा फाइनेंस कंपनी के पास गिरवी रखकर कम समय में अच्छा लोन प्राप्त कर सकते हैं।


Property Loan Kaise Milega?

इसके लिए आपको क्या-क्या करना पड़ेगा? और कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी? इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको यह आर्टिकल लास्ट तक पढ़ना होगा। हम आपको यहां पर पूरी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।

प्रॉपर्टी लोन क्या है? 
आप अपने हिसाब से चाहे जितनी भी सेविंग करते हो। लेकिन कभी-कभी ऐसा हो ही जाता है। जब आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ती है। तब आप अपने परिवार एवं मित्रगण से पैसे उधार लेते हैं।(Property loan knowledge) लेकिन कभी-कभी मित्रगण के पास भी सहायता उपलब्ध नहीं होती है। तो आप ऐसी स्थिति में अपने किसी प्रॉपर्टी को गिरवी रखकर बैंक अथवा फाइनेंस कंपनियों के द्वारा लोन ले सकते हैं।

अपनी प्रॉपर्टी के Against लोन लेने को ही प्रॉपर्टी लोन  कहा जाता है। आपको कम प्रोसेस और कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है। पर्सनल लोन और प्रॉपर्टी लोन में काफी डिफरेंस है। प्रॉपर्टी लोन  में आपकी मौजूदा प्रॉपर्टी की वैल्यू का 70 फ़ीसदी तक का लोन मिल जाता है।

पूरी जानकारी
यहां ध्यान देने योग्य यह है। कि प्रॉपर्टी पर आपको बड़ी आसानी में से कम समय में लोन मिल जाता है। और आपको अपनी संपत्ति को बेचना भी नहीं पड़ता है। लेकिन यदि आपने समय पर लोन का भुगतान नहीं किया।(Property loan knowledge) तो बैंक अथवा फाइनेंस कंपनी जहां से आपने प्रॉपर्टी पर लोन लिया है। वह आप की प्रॉपर्टी बेचकर लोन वसूल कर सकती है।

प्रॉपर्टी लोन एक सिक्योर्ड लोन माना जाता है। जबकि पर्सनल लोन को असुरक्षित लोन अर्थात अनसिक्योर्ड लोन माना जाता है। इसलिए प्रॉपर्टी पर आपको बड़ी आसानी से लोन मिल सकता है।
और प्रॉपर्टी पर मिलने वाले लोन की ब्याज दर, पर्सनल लोन से कम होती है। पर्सनल लोन आपको 5 से 10 लाख से ऊपर मिलना मुश्किल हो जाता है।
आप अपनी प्रॉपर्टी पर 5 से 10 करोड रुपए तक का भी लोन आसानी से ले सकते हैं। प्रॉपर्टी लोन आपको 15 वर्ष से अधिक अवधि के लिए भी मिल सकता है।
लेकिन पर्सनल लोन आपको चार-पांच वर्ष से अधिक के लिए नहीं मिल सकता है।
प्रॉपर्टी लोन में आपको अपनी प्रॉपर्टी गिरवी रखनी पड़ती है। और इसमें कुछ पेपर वर्क भी करना होता है। जबकि पर्सनल लोन में आपको यह सब नहीं करना पड़ता है। और पर्सनल लोन आपको जल्दी मिल जाता है

प्रॉपर्टी पर कितना लोन मिल सकता है? 
आप की प्रॉपर्टी पर आपको कितना लोन मिल सकता है।(Property loan knowledge) यहां आप की प्रॉपर्टी की वैल्यू और लोन देने वाले बैंक अथवा फाइनेंस कंपनी की पॉलिसी पर निर्भर करता है। आपको आपकी प्रॉपर्टी पर 5 से 10 करोड़ रुपए तक का भी लोन मिल सकता है।

लोन देने वाली बैंक आपके प्रॉपर्टी की वर्तमान वैल्यू का आकलन करती है। और मौजूदा वैल्यू का 50 से 70% तक का लोन प्रदान करते हैं। इसके साथ ही बैंक यह भी ध्यान रखते हैं। कि आप लोन भुगतान करने में कितना समर्थ है। कभी कभी आपके एक करोड़ वैल्यू की प्रॉपर्टी पर भी बैंक 1000000 से भी ऊपर लोन नहीं देते हैं। क्योंकि उन्हें लगता है कि आप लोग वापस करने में समर्थ नहीं है।

Haryana Board 12th Result 2023: हरियाणा बोर्ड की कक्षा 12वीं में 47183 छात्र हुए फेल! अब फेल छात्र करे ये काम हो जाएंगे पास


click here to join our whatsapp group