logo

Sukanya Samridhi Yojna: ब्‍याज दर बढ़ने से पहले योजना में हुए 5 बदलाव, जानिए

Sukanya Samridhi Yojna: 5 changes in the scheme before interest rate hike, know
 
Sukanya Samridhi Yojna: ब्‍याज दर बढ़ने से पहले योजना में हुए 5 बदलाव, जानिए 

Haryana Update. Sukanya Samriddhi Yojana. क्‍या आप भी अपनी लाडली के भव‍िष्‍य को ध्‍यान में रखते हुए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में निवेश कर रहे हैं. यद‍ि हां तो इसमें होने वाले बदलावों के बारे में भी आपको जानकारी रखना जरूरी है.

 


स‍ितंबर में खत्‍म होने वाली त‍िमाही पर सरकार की तरफ से ब्‍याज दर में इजाफे का ऐलान क‍िये जाने की उम्‍मीद है. केंद्र की बेट‍ियों के ल‍िए चलाई जाने वाली इस योजना में फ‍िलहाल 7.60 प्रत‍िशत की ब्‍याज दर है. इसमें न‍िवेश करने पर आपको सेक्‍शन 80C के तहत आयकर भी से भी छूट म‍िलती है. आइए जानते हैं SSY में हुए 5 बड़े बदलावों के बारे में.

 

Also Read This News- 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचार‍ियों का डीए बढ़ेगा या नहीं? जान‍िए सरकार का पूरा प्‍लान


Sukanya Samriddhi Yojana के नए नियमों के तहत खाते में गलत ब्‍याज डलने पर उसे वापस पलटने के प्रावधान को हटाया गया है. इसके अलावा खाते का सालाना ब्‍याज हर वित्‍त वर्ष के अंत में क्रेडिट किया जाएगा. पहले यह त‍िमाही आधार पर खाते में क्रेड‍िट होता था.

profile photo of sukanya samridhi yojna


पूर्व के न‍ियमों के तहत बेटी 10 साल में खाते को ऑपरेट कर सकती थी. लेकिन नए नियमों में इसमें बदलाव क‍िया गया है. अब 18 साल की उम्र से पहले बेट‍ियों को खाता ऑपरेट करने की मंजूरी नहीं है. 18 साल की उम्र से पहले तक अभिभावक ही खाते को ऑपरेट करेंगे.


Sukanya Samriddhi Yojana के खाते में सालाना कम से कम 250 रुपये और अध‍िकतम डेढ़ लाख रुपये जमा करने का प्रावधान है. न्‍यूनतम राश‍ि जमा नहीं होने पर अकाउंट ड‍िफॉल्‍ट हो जाता है. नए न‍ियमों के तहत खाते को दोबारा एक्टिव नहीं कराने पर मैच्‍योर होने तक खाते में जमा राश‍ि पर लागू दर से ब्‍याज मिलता रहेगा. पहले ऐसा नहीं था.

Also Read This News- 8th Pay Update: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, 8वां वेतन आयोग होगा लागू


पहले दो बेट‍ियों के खाते पर ही 80सी के तहत टैक्‍स छूट का लाभ म‍िलता था. लेक‍िन अब तीसरी बेटी के जन्‍म पर भी सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोला जा सकता है. दरअसल, अब पहली बेटी के बाद होने वाली दो जुड़वां बेट‍ियों के ल‍िए खाता खोलने का प्रावधान है.

इस तरह एक व्‍यक्‍त‍ि तीन बेट‍ियों के ल‍िए खाता खोल सकता है. Sukanya Samriddhi Yojana' के खाते को पहले बेटी की मौत या बेटी के रहने का पता बदलने पर बंद क‍िया जा सकता था. लेकिन अब खाताधारक की जानलेवा बीमारी को भी इसमें शामिल क‍िया गया है. अभिभावक की मौत होने पर भी समय से पहले अकाउंट बंद क‍िया जा सकता है.

sukanya samriddhi yojana
sukanya samriddhi yojana calculator
sukanya samriddhi yojana in hindi
sukanya samriddhi yojana post office
sukanya samriddhi yojana interest rate
sukanya samriddhi yojana online
sukanya samriddhi yojana details
sukanya samriddhi yojana official website
sukanya samriddhi yojana interest rate 2021
sukanya samriddhi yojana benefits
how to open sukanya samriddhi yojana


click here to join our whatsapp group