logo

7th Pay Commission: फ‍िटमेंट फैक्‍टर अपडेट, इतने हजार बढ़ेगी सरकारी कर्मचार‍ियों की सैलरी

7th Pay Commission: अगर आप खुद या आपके घर में कोई भी केंद्र सरकार का कर्मचारी है तो उसके ल‍िए गुड न्‍यूज है.
 
7th Pay Commission: फ‍िटमेंट फैक्‍टर अपडेट, इतने हजार बढ़ेगी सरकारी कर्मचार‍ियों की सैलरी

Haryana Update:  यह खबर सरकार के उन कर्मचार‍ियों के ल‍िए है, जो बेसब्री से फ‍िटमेंट फैक्‍टर में बदलाव का इंतजार कर रहे हैं.सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत केंद्र सरकार के कर्मचार‍ियों की सैलरी अगस्‍त में बढ़ने की उम्‍मीद है. 

फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी का प्‍लान
अगस्‍त में कर्मचार‍ियों का महंगाई भत्‍ता बढ़ना लगभग तय है. सरकार की तरफ से डीए में बढ़ोतरी क‍िए जाने के अलावा कर्मचारियों को एक और बड़ा तोहफा द‍िया जा सकता है. यह उम्मीद की जा रही है क‍ि सरकार कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर में भी बढ़ोतरी करने का प्‍लान कर रही है. सरकारी कर्मचारी लंबे समय से फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

PACL Chit fund Refund: Pearls में न‍िवेश करने वालों के ल‍िए खुशखबरी

3.68 गुना करने की तैयारी
आपको बता दें इस समय सरकारी कर्मचारियों को 2.57 प्रत‍िशत के ह‍िसाब से फिटमेंट फैक्टर दिया जा रहा है. इसे अगस्‍त के महीने में बढ़ाकर 3.68 गुना करने की तैयारी है. दरअसल, केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी तय करने में फिटमेंट फैक्टर का बड़ा रोल होता है. ज्‍यादा फ‍िटमेंट फैक्टर का मतलब है क‍ि आपकी सैलरी भी ज्‍यादा होगी. फिटमेंट फैक्टर के आधार पर ही कर्मचारियों की बेसिक सैलरी बढ़ाई जाती है.

Post Office: दुर्घटना बीमा के हो जाएंगे मुरीद, महज 299 में 10 लाख की सुरक्षा

कितनी बढ़ जाएगी सैलरी
फिटमेंट फैक्टर को 2.57 से बढ़ाकर 3.68 करने पर मिन‍िमम बेस‍िक सैलरी 18 हजार से बढ़कर 26 हजार रुपये हो जाएगी. बेस‍िक सैलरी 8 हजार रुपये बढ़ने पर इसका असर अन्‍य भत्‍तों पर भी पड़ेगा. यानी आप कह सकते हैं क‍ि फिटमेंट फैक्टर बढ़ने का असर आपकी पूरी सैलरी पर पड़ेगा.

2017 में बढ़ाई गई थी बेसिक सैलरी
सरकार की तरफ से इससे पहले 2017 में इंट्री लेवल कर्मचार‍ियों की बेसिक सैलरी बढ़ाकर उन्‍हें खुश क‍िया था. लेक‍िन उसके बाद इसमें क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया गया. फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को न्‍यूनतम सैलरी के तौर पर 18 हजार रुपये म‍िलते हैं वहीं अधिकतम सैलरी 66,900 रुपये म‍िलती है.


 


click here to join our whatsapp group