logo

7th Pay Commission: सरकार ने DA को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों को दी बड़ी खबर! इस बार DA में आएगी इतनी बढ़ोतरी

DA Hike:आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सरकार की तरफ से जल्दी ही केंद्रीय कर्मचार‍ियों और पेंशन लेने वालो के लिए बड़ी खबर आने वाली है। हम आपको बात दे कि सरकार की तरफ से डीए में वृद्धि को लेकर नवरात्र‍ि से पहले खबर आने वाली है।
 
DA Hike

Haryana Update: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1 जुलाई 2023 से डीए को लागू क‍िया जाएगा। आपको तो पता ही होगा कि सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचार‍ियों को 42 प्रत‍िशत तक महंगाई भत्‍ता दिया जा रहा है। और उम्मीद है कि इस बार की बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता बढ़कर 45 प्रत‍िशत हो सकता है। हम आपको बता दे कि उम्मीद जताई जा रही है कि इस बा र आपको महंगाई भत्‍ते में 3 प्रत‍िशत तक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

हम आपको ये भी बता दे कि ये बताया जा रहा है कि सातवे वेतन के अनुसार जैसे ही महंगाई भत्ता बढ़कर 50 प्रत‍िशत हो जाएगा बैसे ही इसे बेस‍िक सैलरी में जोड़ दिया जाएगा। 

जाने वेतन में क‍ितना हो सकता है इजाफा?

हम आपको बता दे कि अगर किसी कर्मचारी का वेतन 50,000 रुपये प्रति माह है और इसी के साथ उसका मूल वेतन 25,000 रुपये है। तो वैसे कर्मचारी को हर महीने 10,500 रुपये का डीए दिया जा रहा है। हम आपको बता दे कि जैसे ही इस बार की डीए में बढ़ोतरी होती है कर्मचारी को डीए के पैसे बढ़कर 11,250‬ रुपये हो जाएगा। 

वही अगर ये बढ़ोतरी होती है तो हर वेतन में 750 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वही अगर क‍िसी कर्मचारी का प्रति माह वेतन 50000 रुपये है तो उसको हर साल 9000 रुपये का फायदा होने वाला है। इसके मुताबिक पेंशनर्स में भी फायदा होने वाला है। 

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार की तरफ से महंगाई भत्ते के साथ-साथ मिलेगा एरियर, जाने कितनी होगी बढ़ोतरी और कब मिलेगा पैसा

Tags: DA News, DA, DA Update, DA News Update, Update in DA, Update in DA Percentage, haryana news, haryana update, DA price Hike, DA Hike, 7th Pay Commission, 7th Pay Commission news, 7th Pay Commission update, 7th Pay Commission DA news, Business news, trending news, breaking news, DA increase percentage, 7th Pay Commission news update, DA percentage hike

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
click here to join our whatsapp group