logo

Aadhar Card Validity: आधार कार्ड की भी होती है एक्सपायरी डेट, जानें कितने दिनों तक वैलिड है आपका आधार कार्ड

Latest news:  स्कूल में दाखिला कराना हो या कोई कांपेटेटिव एग्जाम देना हो, बैंक में खाता खुलवाना हो या एलआईसी लेनी हो, आपको आधार कार्ड की जरूरत तो हर जगह पड़ती है.
 
Aadhar Card Validity: आधार कार्ड की भी होती है एक्सपायरी डेट, जानें कितने दिनों तक वैलिड है आपका आधार कार्ड

Haryana Update: क्या आपको पता है कि की भी एक्सपायरी डेट होती है. वह वैलिड और इनवैलिड भी हो सकता है. क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की तरह ही इसकी वैलिडिटी की भी सीमा होती है. बता दें कि आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जो किसी भारतीय नागरिक की पहचान से संबंधित सभी जानकारियां रखता है. आधार नंबर 12 अंकों का होता है. कई मायनों में उपयोगी आधार के बारे में यहां जानिये कि वह कब तक वैलिड रहेगा.


 

 

Ration Card: राशन कार्डधारकों के लिए खुशखबरी, जुलाई से मुफ्त में मिलेगी ये चीजें

 

 

 

कब तक वैलिड रहता है आधार कार्ड?
अगर आप एक वयस्क हैं तो आपके नाम पर जारी आधार कार्ड हमेशा के लिये वैलिड होगा. उस व्यक्ति की मौत होने के बाद उसका आधार कार्ड इनवैलिड हो जाता है.


 

5 साल से छोटे बच्चों के आधार कार्ड की वैलिडिटी
बच्चा अगर 5 साल से छोटा है तो उसके लिये पांच साल की उम्र तक कि लिये ब्लू आधार कार्ड (Blue Aadhar Card) जारी किया जाता है.


Aadhar card: क्यों है पोषण योजना के लिए बच्चों का आधार कार्ड भी जरूरी?

आधार कार्ड की वैधता चेक करने का तरीका यहां जानें :
1. यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.

2. होमपेज पर दिये गए आधार सेवाओं के विकल्प में जाएं.

3. अब "Verify Aadhar number" विकल्प में जाएं.

4. इस पर ते ही नया पेज खुलेगा. यहां अपना आधार नंबर लिखें.

5. सिक्योरिटी कोड दर्ज करें और वेरिफाई पर .

6. आपके मोबाइल पर इसका स्टेटस आ जाएगा.

click here to join our whatsapp group